मंगलवार, 27 अप्रैल 2010

सामाजिक व्यवस्था और विवाह / जयपाल विद्यालंकार

मनुष्य स्वभाव से संगठनप्रिय है। अपनी सुरक्षा तथा उन्नति के लिए वह सहायता की अपेक्षा करता है। अपने सुख-दुख को वह दूसरों के साथ बांटना चाहता है। मनुष्य की इस प्रवृत्ति के कारण ही समाज बनता है। समाज अपने संगठित स्वरूप को बनाए रखने के लिए तथा निरन्तर उन्नति के लिए नियम और व्यवस्थाएं बनाता है। समाज को जो नियम और व्यवस्था रास आती है वह स्थाई हो जाती है और जो कसौटी पर खरी नहीं उतरती उसे छोड़ दिया जाता है या उसमें बदलाव किया जाता है। किसी भी जीवित समाज में यह बदलाव निरन्तर होने वाली प्रक्रिया है।जिस समाज में यह लचीलापन नहीं होता, उसकी व्यवस्थाओं में ठहराव आ जाता है और वह समाज इनके छिन्न-भिन्न होने से स्वत: काल कवलित हो जाता है।

सामाजिक संगठन की इकाई परिवार और परिवार का उद्गम विवाह से होता है। किसी भी समाज में मनुष्य विवाह करने के लिए पूर्ण स्वतन्त्र नहीं है। विवाह का एक सामाजिक तथा कानूनी पक्ष भी है। वर-वधू के चुनाव को नियमों से व्यवस्थित किया गया है। किसी भी मानव समाज में नर-नारी को उस समय तक दाम्पत्य जीवन बिताने और संतान उत्पन्न करने का अधिकार नहीं दिया जाता, जब तक इसके लिए समाज की स्वीकृति न हो। यह स्वीकृति धार्मिक कर्मकांड को अथवा कानून द्वारा निश्चित विधियों को पूरा करने से तथा विवाह से उत्पन्न होने वाले दायित्वों को स्वीकार करने से प्राप्त होती है। विवाह वर-वधू की सहमति से बना अनुबन्ध होने पर भी इस अर्थ में अन्य अनुबन्धों से भिन्न है कि इसकी शर्तें, कर्त्तव्य और दायित्व केवल वर-वधू तय नहीं करते बल्कि इसमें समाज तथा कानून का भी हाथ होता है।

विवाह का सामाजिक और नैतिक पक्ष भी महत्वपूर्ण है। विवाह से उत्पन्न होने वाली संतति परिवार में रहते हुए ही समुचित विकास और प्रशिक्षण प्राप्त करके समाज का उपयोगी अंग बनती है। विवाह समाज का निर्माण करने वाली सबसे छोटी इकाई परिवार का मूल है। इसके टूटने पर समाज की सत्ता और उस पर आश्रित मानव-सभ्यता का टूटना स्वत: आरम्भ हो जाता है। लगभग सभी समाजों में विवाह के दो आधारभूत तरीके होते हैं - अन्तर्विवाह और बहिर्विवाह। अन्तर्विवाह के अनुसार एक विशष्टि वर्ग के पुरूष को उसी वर्ग के अंतर्गत वधू को चुनना होता है जबकि बहिर्विवाह के अन्तर्गत प्रत्येक व्यक्ति को एक विशष्टि समुदाय के बाहर से ही वधू का चुनाव करना होता है। यह दोनों नियम परस्पर विरोधी प्रतीत होते हुए भी परस्पर विरोधी नहीं हैं क्योंकि इनका संबन्ध भिन्न प्रकार के समूहों से होता है। इन नियमों को वृत्त के उदाहरण से समझा जा सकता है।

प्रत्येक समाज में एक विशाल बाहरी वृत्त होता है और इस बडे़ वृत्त के भीतर अनेक छोटे-छोटे वृत्त होते हैं। हिन्दू समाज में एक विशाल वृत्त जाति का और इसके अन्तर्गत कई छोटे-छोटे गोत्र के वृत्त हैं। सामाजिक व्यवस्था की अपेक्षा रहती है कि हमारे समाज का व्यक्ति अपने विस्तृत वृत्त से उस वधू का चुनाव करे जो छोटे वृत्त से बाहर की हो। इस व्यवस्था का तर्कसंगत आधार है। प्रत्येक समाज अपने संगठन को सुदृढ़ बनाये रखना चाहता है। इस मजबूती के लिए जरूरी है कि समाज के सभी सदस्यों को परस्पर संबद्ध रखा जाये। दूसरे समाज से सम्बन्ध की प्रवृत्ति बढ़ने पर यह संभावना ही अधिक होती है कि अपने समाज के प्रतिभावान युवक-युवतियां धीरे-धीरे अपने समाज से कटते जायें। इसी के चलते प्रत्येक समाज स्वभावत: अन्तर्विवाह का पक्षधर होता है। जाति के विशाल बाह्य वृत्त के अन्तर्गत छोटे गोत्र वृत्त से बहिर्विवाह का मुख्य कारण युवावर्ग की चारित्रिक शुचिता बनाये रखना है। अधिकतर गांवों के सभी निवासी प्राय: एक ही गोत्र के होते हैं। छह-सात पीढ़ी पहले तक यदि टटोला जाए तो ये सब एक पुरूष की सन्तान होते हैं। गांव के बच्चे जो एक साथ रहते-खेलते बडे़ होते हैं, जब यौवन की दहलीज पर पैर रखते हैं तो उन्हें प्रबल यौन-आकर्षण से बचाना परिवार और समाज का कर्तव्य होता है। इनमें परस्पर बहन-भाई के सम्बन्ध की मानसिकता, जो परिवेश तथा संस्कारों से प्राप्त होकर समूचे व्यक्तित्व का अपरिहार्य हिस्सा बन चुकी होती है, युवकों के चरित्र का संरक्षण करती है। गोत्र संबन्ध की यह मानसिकता उत्तरभारत के राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, पंजाब और हिमाचल में प्रचलित परस्पर मान-सम्मान के सूचक अनेक रीति-रिवाजों से कदम-कदम पर पुष्ट होती रहती है। इसके अतिरिक्त यह वैज्ञानिक तथ्य है कि अपने वर्ग (गोत्र) में विवाह करने से सन्तान स्वस्थ नहीं होगी । इसके विपरीत भिन्न वर्ग में विवाह से उत्पन्न सन्तान स्वस्थ बलवती और दीर्घजीवी होगी। हिन्दू विवाह कानून में भी खून और दूध के सम्बन्ध अर्थात माता-पिता की सन्तति (भाई-बहिन) से विवाह को वर्जित माना गया है। वर्जना का यह न्यूनतम दायरा है। धर्मशास्त्रों में इसका विस्तार सात पीढ़ी तक किया गया है। सामाजिक व्यवस्था ने इसे सरल करके पूरे गोत्र तक फैलाया है।

गत वर्षों में उत्तर भारत में विशेष रूप से हरियाणा में सगोत्र विवाह की कुछ घटनाएं हुई हैं। इन प्रसंगों में विवाहित युवकों के परिवारों ने या क्षेत्रीय गोत्र (खाप) पंचायतों ने जो आपत्ति जताई, उसके परिणामस्वरूप सगोत्रीय विवाह करने वाले युवकों को जान से मारा गया, आत्महत्या करने के लिए बाध्य किया गया या अन्य प्रकार से प्रताड़ित किया गया। उन युवकों ने सामाजिक-व्यवस्था को तोड़ा परन्तु उन्हें दंडित करने वालों ने भी कानून तोड़ कर अपराध किया। समाज ने अपनी निगाह में अपनी गरिमा की रक्षा कर ली और न्याय प्रक्रिया ने अपराधियों को दंडित करके अपने कर्त्तव्य का निर्वाह कर लिया। दोनों पक्षों दंडित होने पर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी रही। समस्या का निदान समाज को, जिसका नेतृत्व खाप या सर्वखाप पंचायतें कर रही हैं और सरकार को, जो समाज के हित के लिये ही कानून बनाती है, मिलकर करना चाहिये। साथ ही राजनीतिक दलों को भी यह समझना होगा कि कार्यपालिका भी उस समाज का हिस्सा है जो सगोत्र विवाह की वर्जना को बनाये रखना चाहता है।

मात्र आदेशों के बल पर पूरे समाज के विरूद्ध लोकतंत्र में कार्रवाई करना आसान नहीं होता। साथ ही खाप पंचायतों को भी समझना चाहिए कि सामाजिक नियम समाज के सदस्य स्वयं अपनी इच्छा से स्वीकार करते हैं, इसके लिए बलपूर्वक किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता। आप यह तो कर सकते हैं कि नियम तोड़ने वाले से अपना संबंध न रखें परन्तु कानून के दायरे में आने वाला कोई दंड देने का अधिकार आप को नहीं है। बेहतर होगा कि प्रशासन से मिलकर बातचीत के जरिये पंचायतें हिन्दू विवाह कानून में अपेक्षित बदलाव के लिये प्रयत्न करें। पहले खाप पंचायतों को लोकतांत्रिक स्वरूप में आना होगा, फिर एक सर्वसम्मत व्यवस्था के अनुरूप ही सर्वखाप पंचायत का गठन करना होगा। तभी इस सामाजिक संगठन को वह शक्ति मिलेगी जिसके आधार पर इसके निर्णय समाज में प्रभावी होंगे।

हाल में शोएब व आयशा के विवाह-विवाद को जिस तरह मुस्लिम समाज के मान्य लोगों ने सुलझाया वह सराहनीय है। इस प्रकार के सामाजिक विवाद पुलिस या कोर्ट-कचहरी से सुलझते कम और उलझते अधिक हैं। पंचायती संगठन और परिवारों को भी जान लेना चाहिये कि समाज के युवा सदस्य जब किसी मर्यादा का उल्लंघन करते हैं तो किसी हद तक समाज भी दोषी होता है। परिवार और समाज ही शायद उन्हें ठीक से वह संस्कार नहीं दे सके जिससे वे समाजिक मर्यादा को अपना समझ कर उसकी सीमा में रहते या परस्पर संवाद कर उसमें बदलाव के लिए आवाज उठाते।
(साभार : मंथन, राष्ट्रीय सहारा २५ अप्रैल, २०१० )

'गोती सो भाई, बाकी सब अस्नाई' / -राजबल 'त्यागी'

सगोत्रज के लिए घरैए शब्द का प्रयोग प्रचलित है। एक ही कुटुम्ब-खानदान यानि एक ही दादा की औलाद यें हैं। एक ही दादा की औलाद ताÅ, बापू और चाचा एक अवसर पर अलग-अलग घर बसाकर बंटवारे के अलग-अलग मकानों अथवा सुयोग-सुविधा से अलग -अलग बस्ती बसाकर रहने लगे। क्या इनका खून का तथा भाई-बहन का रिश्ता समाप्त मान लिया जाये? सगे तथा ताÅ-चाचाज+ाद बहन-भाई को जैनेटिक्स का डी.एन.ए. प्रोफाईल भी पहचानता है। हमारे श्रद्धेय पूर्वजों ने मांसेरे, फुफेरे और ममेरे बहन-भाई के साथ एक ही गोत के भानजे-भानजी के वैवाहिक सम्बंध को वर्जित करार दिया है। एक ही गाँव-बस्ती की हर जांत-पांत का लड़का-लड़की भी भाई-बहन हैं। भाई-बहन में यौन सम्बंध सोच से भी परे की बात है। ‘गाँव की बेटी, सबकी बेटी’ की धारणा के साथ इसको गाँव की इज्जत माना गया है। जि+नाकारों-व्याभिचारियों पर बहन-बेटी से जि+ना का दण्ड सख्त है। सामाजिक परम्परागत सांस्कृतिक दृष्टि से बहन-बेटी को भाई, बाप आदि के साथ अष्ट मैथुन में वर्जित सोच से सुरक्षित जाना जाता है। दस हज+ार में एक ‘मनोज-बबली’ अगर अमानत में ख्+ायानत करके सामाजिकों का भरोसा तोड़ें (विश्वासघात करें) तो अपने बेटा-बेटी के बारे में हर जन आशंका से ग्रस्त रहेगा। विवाह युवक-युवति के दाम्पत्य-गृहस्थ जीवन की सामाजिक स्वीकृति है। माता-पिता आदि गुरूजनों से इस में प्रवेश की आज्ञा प्राप्त की जाती हैं। यह चोरी-छूपे कर लेने का षड़यन्त्र नहीं है। असामाजिक ही ऐसा करते हैं। वयस्क-बालिग होने का मतलब स्वेच्छाचारी होना नहीं है। खु+दपरसत-खुदपसन्द व्यक्ति के कुकर्म का सुपरिणाम उसके भाई-बहन, माँ-बाप, मामा, फूफा आदि सभी रिश्तेदारों को लांछन के रूप में भोगना पड़ता है। यें अवसादग्रस्त होकर खुदकुशी को मजबूर होते हैं। सारा समाज शंकालू, शकी, सन्देह आदि कुंठाओं से भरकर अपने पाल्यों के प्रति चिन्ताओं में घिरा रहने लगे तो जीवन नरघा हो जाये। व्यक्ति भाव-अभावन (होना और न रहना) घर की इकाई से लेकर ब्रहा्राण्ड तक हजारहा स्तरों के तानेबाने में अनस्यूत रहता है। इसकी मनसा-वाचा-कर्मणा रचनाएं सर्वथा प्रभावित होती हैं तथा सब पर प्रभाव डालती हैं। जीवन की रक्षा और इसकी आनन्दमयता-समरसता के लिए कुप्रथाओं को बारहा ध्वस्त किया जा रहा है। कानून सामाजिक आकांक्षा, शांति और समृद्धि के अनुकूल रहे। अन्तर्जातपांत विवाहों को समाज ने नहीं नकारा। परन्तु उपर्युक्त वर्जनाओं पर कोई समझौता नहीं। बहन-बेटी की अवधारणा पर विचार हो।
आश्ना होना हमारी जरूरत भी है और चाहत भी। रिश्तेदारी को जनबोली में अस्नाई (आश्ना होना) कहा जाता है। दो गृहस्थों के बेटा-बेटी का विवाह जैसे ही गोत्र से बाहर सम्पन्न होता है तो दो परिवार जुड़कर विस्तृत परिवार का औपचारिक गठन होता है। नवदम्पति को सुदृढ़ सुरक्षा कवच मिलता है। दामाद पूरे गाँव का महमान माना जाता है। उसे सलहजों तथा सालियों से हंसी-ठिठौली की छूट भी रहती है। स्नेह-प्यार का खुला माहौल बनता है। इसकी मर्यादा बतकही मात्र तक ही रहती है। हास्य ऐसा कि बड़े भी मुसकरायें-पुलकें। दोहरे रिश्तों की द्विधा-दुविधा खड़ी नहीं होती। कल तक का भाई साला नहीं बनता। ताÅ, चाचा, फूफा, मामा आदि को ससुरा नहीं कहना होता। ससुराल व मायके का पूरा फर्क बना रहता है।
‘हिन्दू विवाह अधिनियम’ बनाकर कोई भी सरकार ससुराल व मायके-पीहर का भेद मिटाने का अनुचित प्रयास करने पर आमादा कैसे हो गयी? क्या असलियत में ऐसी मांग हिन्दुओं ने की थी? ‘मुस्लिम पर्सनल लॉ’ की तर्ज पर ही शाक्तों, शैवों, बौद्धों, जैनों, वैष्णवों, सिक्खों आदि के बारे में विचार क्यों नहीं हुआ? कभी ‘हिन्दू’ शब्द को भारत के हर नागरिक के लिये प्रयोग किया जाता है तो कभी विशेष सम्प्रदाय के लिए। क्या संविधान अनुमति देता है कि कानून किसी सम्प्रदाय पर लागू करने के लिये पारित हो? समुदाय, समूह, क्षेत्र आदि की सामाजिक परम्पराओं को नाजायज, अवैज्ञानिक और अन्धतापूर्ण सिद्ध करने के लिए चर्चा-बहस चलाकर ही बदला जा सकता है। मुल्क, चौबीसी, सत्ताईसी, बत्तीसी आदि क्षेत्रों में आज भी जुड़ा है। इनमें भाईचारा है। इन क्षेत्रों की भावनाओं-परम्पराओं के पालक-अभिभावक क्षत्रप सभी स्थानीय गण है। यें ही ‘खाप’ नाम से जाने जाते हैं। यें छतीस जात का समूह हैं। कई खापों के लोग सर्वखाप होते हैंं। फिरंगी विरोधी जन उभाड खापांे का नतीजा था। इस सामुहिक शासना से सरकार खुद को बड़ा न माने।

खाप-सर्वखाप की लोकशाही की प्रकृति / -राजबल ‘त्यागी’

थोड़ा पीछे मुड़कर देख लंे। बेसरोसामानी का आदिम युग था। वनोपज पर ही हमारे पूर्वजों का जीवन निर्भर था। होमो-करेक्टस भी होमोसेपियंस था। पशु मादा की तरह तत्कालीन नारी थी। रितुधर्मा गर्भधारण करती। और जाया शक्ति बनती। वेद संहिता में नारी का एक पर्याय क्षेत्र यानि खेत बार-बार आया है। इस क्षेत्र का पालन-रक्षण कबीले के प्रौढ़ों का सामूहिक दायित्व बनता था। यह समूह क्षत्रप यानि खाप कहलाया। बड़ी माँ अपने जनों-जनों (जिनको उसने जन्म दिया) पर स्वाभाविक शासन रखती। सबको जोड़कर वही रखती। खाप-प्रौढ़ समिति अपने नारी रूपी खेतों, शिशुओं, किशोरों, युवक-युवतियों आदि की संरक्षक-अभिभावक होती। मौज तब भी होती थी। स्वजन की मृत, देह को वहीं छोड़कर कबीला नए आवास की तलाश करता अथवा इस मृत देह को वहीं छोड़कर कबीला नए आवास की तलाश करता अथवा मृत देह को ही दूर हटाता। खै+र खाप फैसला करती। इसी दौर में वनोपज पर निर्भर कबीले अखेट युग को पार करते पशुपालक हो गये। इनके लिए एक शब्द आया गोप यानि गोपालक। इनको चारागाह, पानी, मौसम की मार आदि के सापेक्ष मैदानों में आना लाजि+मि हुआ। दूसरे कबीलों से टकराव भी बने। दीगर कबीलों के नवयुवक-नवयुवति परस्पर आमने-सामने पड़ते तो आकर्षण बढ़ता। मुग्धा, प्रगल्भा आदि के साथ स्वयंवरण का दौर चला। खाप-खाप को स्वजनों (जणों) की रक्षा में सर्वखाप पंचायत बैठाने की आवश्यकता का अनुभव हुआ। मुग्धा कन्याओं के कबीला छोड़कर जाने-भागने के उदाहरण सामने थे। उनकी खेत की जाया शक्ति के रूप में स्वीकार्यता भी बनी थी। नर अवांछित था। अत: सर्वखाप में कन्या को पराया-धन मानकर दूसरे कबीले में ब्याह देने की परिपाटी बनी। मार्गन ने इसे रैड इंडियन्स कबीले की Ýेटरी कहा है। कबीला यानि सर्वखाप तथा Ýेटरी यानि गोत्र खाप।

किसानी-खेती, दस्तकारी, कारीगरी आदि जैसे ही उपज-उत्पादन का साधन औजार बने तथा आदमी और पशु Åर्जा का उपयोग होने लगा, तो स्थाई निवास के बतौर गाँव आबाद हुये। खाप की अवधारण भी जमीनी क्षेत्र से जुड़ गयी। खापों ने गण सेवकों यानि अपने जल, जंगल, जमीन, फसल आदि के रखवाले-रक्षक के रूप में राजन्य की नियुक्ति की। इसके लिये बलि स्वरूप अपनी उपज का छठवां भाग देना निश्चित किया। शत्रु से युद्ध हो या हिंसक पशु का शिकार, राजा को युद्ध कला का विशेषज्ञ मानकर उसके नेतृत्व में अस्थाई स्वैच्छिक (वालिंटयर) सैनिक तो ग्रामीण ही होते। खाप-सर्वखाप पंचायत के निर्णय पर ही ये राजा के सहायक होते। राजाओं के परस्पर निजी युद्धों में खाप-सर्वखाप हमेशा उदासीन रहतीं। इस तरह से दो तरह के युद्ध होते। जब-जब कोई राजा प्रजा की अपनी खाप व्यवस्था में हस्तक्षेप के लिए शासक के रूप में, आदेशदाता के रूप में, उभरा उसको सत्ता से उखड़ना पड़ा। उसके अनुवर्ती को जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना पड़ा। इसके कई उदाहरण हैं। पितृहन्ता, हेहेय वंश का उन्मुलन हुआ। घन नन्द के बाद चाणक्य-चन्द्रगुप्त मौर्य का राज हुआ। मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा आयद टैक्स फिरोज तुगलक को समाप्त करने पड़े। औरंगजेब ने शाहजहां की शोषण नीति को पलटकर ही लम्बे समय तक गद्दी संभाली। सैयद अहमद शहीद को १८२७-३१ ई. में भरपूर जन सहयोग कम्पनी सरकार के विरूद्ध मिला। १८५७-५८ ई. में ऐसे जन उभाड के विरोध से कम्पनी सरकार गयी। ब्रिटिश ताज में लोगों को पूर्व राजाओं जैसी ही उम्मीद जगी थी। इनके विरोध में खड़े होेने वालों को १९१४ हो या १९१५ या १९३१ या १९४२ में राजा महेन्द्र प्रताप, गदर पार्टी, भगत सिंह आदि, महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष बोस आदि को खाप-सर्वखाप ने पूरा सहयोग दिया। डॉ. ब्रह्म देव शर्मा (गाँव गणराज्य) तथा ज्ञान सिंह (देश हमारा राह हमारी) की स्पष्ट स्थापनाओं के साथ जनगण में पैठ बना रहे हैं। महेन्द्र सिंह टिकैत व स्वामी राम देव को लोगों का सम्मान इनके देसी माटी के पूत होने के कारण मिल रहा है।

खाप-सर्वखाप पंचायतों यानि भारत के जन मानस को मालूम है कि घर-गृहस्थ, कुटुम्ब-परिवार, स्थानीय समाज आदि संस्थाओं को कम्पनी सरकार से लेकर आज तथाकथित राजसत्ता ने विधि-विधान से खारिज कर रखा है। विधायिका और न्यायपालिका व्यक्ति को सर्वोपरि और विछिन्न मानकर व्यवस्थाएं दे रहे हैं। ढ़ाई सौ वर्षों के लगभग लम्बी इंडियन (अंग्रेजीयती) कानूनों की सशस्त्र हुकूमत इन स्वयंभू संस्थाओं को नेस्तोनाबूद नहीं कर सकीं। क्यों? क्योंकि इन तीनों संस्थाओं की व्यक्ति के लिए उपयोगिता निश्शेष नहीं हो पा रही हैं। पूंजीवादी व्यक्तिवादिता तथा साम्यवादी सामूहिकता सहज और स्वाभाविक प्राकृतिक नहीं हैं। दोनों ही थोपी गई हैं। दोनों ही व्यवस्थाओं की नियन्ता राजसत्ता है -सशस्त्र राजसत्ता। इनका उद्भव सम्पति, पूंजी और सत्ता के चन्द व्यक्तियों में संकेन्द्रण से है। घर-गृहस्थ, परिवार, समाज, खाप और सर्वखाप की व्यवस्था अकेन्द्रता की है। इन संस्थाओं के सदस्य परस्पर अपनत्व भाव से जुड़े होते हैं। तन्त्र का बन्धन इन पर अपने बड़ों-छोटों के श्रद्धा-स्नेह के बाद की बात रहता है। इन संस्थओं का हर फैसला अपनों द्वारा तथ्यों पर टिके सत्य द्वारा लिया जाता है। देशकाल, परिवेश के साथ गतिशील धर्म इनका आधार होता है। ‘हा, मा, धिक’ इनका सिद्धान्त रहता है। बहिष्कार और निष्कासन यानि देसबदर इनके कठोरतम दंड हैं। दुष्ट को दंड देने का जिम्मा भी इन्होंने राजा पर डाला है। बिकाÅ वकील, पक्षधर गवाह, वेतनभोगी जज वगैरह का यहां स्थान नहीं रहता। छत्तीस जात की सर्वखाप पंचायतों में किसी की दबंगई नहीं चलती। पक्ष ही पंच चुनते हैं। स्थाई पदाधिकारी यहां नहीं होते। ब्रिटिश राज की गुलाम परम्परा में पड़े लोग इस सर्वोच्च व्यवस्था से अलगाव रखते हैं। कुछ भटकाव इनके समर्थकों में भी आया है। ‘हत्या’ का दंड देना इनकी आचार संहिता में कभी नहीं रहा। प्रौढ़ अभिभावक खाप समूह होते हैं। डायन माँ भी अपने जणों को नहीं खातीं।

शनिवार, 24 अप्रैल 2010

Who gave khaps the right to kill: PC

Sunday, March 28, 2010, Chandigarh,

Who gave khaps the right to kill: PC
Vibha Sharma
Tribune News Service

P Chidambaram


New Delhi, March 27
For the first time perhaps, a leader of the stature of Home Minister P Chidambaram has taken a serious view of mindless medieval diktats of “khap panchayats” operating in the hinterlands of North India, particularly Haryana.

In a strongly worded statement on Taliban-style khap panchayats, which have claimed the lives of many innocent couples through their self-styled verdicts, the Home Minister said: “Who are these khap panchayats …who gave them the right to kill in the name of honour?”

Questioning the very existence the all-powerful khap panchayats at an AICC lawyers’ convention here, he said they were an affront to human rights along with other social evils like dowry and child marriage and needed to be
dealt with as strongly as the country fights Naxalism or terrorism — a message perhaps for Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda.

Khap is a cluster of villages united by caste and geography, started by Jats to consolidate their power and position. Khap panchayats governs the khap formed by same gotra or clan families from several neighbouring villages and are prevalent in Haryana, western Uttar Pradesh and parts of Rajasthan.

One main rule is that all boys and girls within a khap are regarded as siblings. Love marriages are considered taboo in areas governed by khap panchayats and those living by khap’s rules are not allowed to marry in the same gotra or even in any gotra from the same village.

Although the number of couples facing harassment at the hands of such panchayats is rising, these khaps have been functioning openly because of the political patronage they enjoy.

Just a couple of hours from the National Capital, the rule of the land changes and while on paper, villages of Haryana are governed by the Indian law, but in reality it is the rule of khaps that prevails.

Many young couples have been killed for defying the khap’s rules while affected families have faced social boycott and even turned out of villages after khaps gave ruling against them.

Even though labelled ‘barbaric’ by the Supreme Court, what appears to be driving these acts is the lack of political will to move against such honour killings, as leaders fear they might lose the vote of dominant castes. In the run-up to last Haryana Assembly elections, Hooda was quoted as saying that khap panchayats are part of “tradition and values”.

As recently as on March 8, a marriage in which the couple belonged to the same clan was annulled by the khap panchayat held at Bhiwani in which former Haryana Chief Minister Hukam Singh was also present.

Although, Hukam Singh was not a part of the decision-making body, he appeared to be in full agreement with the judgement. He was quoted as saying: “We can’t allow this, they (the couple) have to break it (the marriage) or face action. This can never be allowed; this is our law.”

With the rise in the number of illegal decisions being announced by khap panchayats, a campaign has been launched by local administrations in some districts to put an end to the evil practice.

The Centre is also considering bringing a separate law to curb these honour killings.

Recently, a landmark verdict against khap panchayats was given by a Karnal sessions court in which seven accused in the honour killing of an innocent couple were found guilty of murder of Manoj and Babli, a newly-wed couple, who were killed for marrying against the wishes of khap panchayat.

TO BAN KHAPS AND GOTRA KHAPS IS LIKE A BAN ON THE INITIATIVE OF THE PEOPLE LIKE BRITISH DID IN THEIR TIME/-Gian Singh

TO BAN KHAPS AND GOTRA KHAPS IS LIKE A BAN ON THE INITIATIVE OF THE PEOPLE LIKE BRITISH DID IN THEIR TIME
Gian Singh

Of late, media is agog with Khap/Gotra Khap question and has taken to itself the task of cleansing rural India of ‘feudal moss’ making it fit for modern times of its choice. Almost a tirade is on. The subject is thus worth attention to study certain aspects that stand ignored so far in the debate. The accusations against rural folks following their traditions and customs are thick and fast with palpable ignorance on the issue. The sweating exercise has been lapped up dutifully by the leadership that matters for administrative, judicial and legal measures against the ‘errant’ Khap system itself to usher in modernity. The campaign in consequence has aroused intense passions around among both adherents and opponents. Curiously, this time institutions of family and Gotra Khaps as also Khaps in general are being asked to clear the constitutional litmus test for legitimacy in free India!
It needs to be clear in the beginning that conceptually ‘Khap’ and ‘Gotra Khap’ are distinct entities in jurisdiction and composition. Former is a geographical entity encompassing every community living in its area of operation without any discrimination of profession, caste or religion while ‘Gotra Khap’ is an institutional practice each with particular community or caste Bhaichara to resolve disputes within the community on disputes regarding marriage or family affairs, on demand. Both have no permanent or fixed structures. Both assemble, discuss, mediate/decide and dissolve. It is the family in the sense of kindred or Kutumbh (with no parallel in English) that takes cognizance of dispute in the first instance to settle it. Gotra Khap or Khap at each level enters the scene only on demand and is unrestrictive of participation. In media both terms are used interchangeably creating much confusion.
One impression has gained ground and not without reason that the media has turned particularly partisan as never before in coverage and presentation of incidents leading to the current tirade against Khaps. It has painted these institutions in deep colours of choice by using derogatory words like feudal, Talibani, Kangaroo Courts and the like, inviting equally wild reactions among adherents of this customary practice in rural belt. It is held widely that the media is justifying each and every case of family defiance by youngsters as a new standard for social conduct, inviting in bargain a serious accusation that it is encouraging an anti-social behaviour for some ulterior objectives.
Feudal is the word of choice these days to use by every Tom, Dick and Harry who happens to describe any family head in rural India on any account. Such is the level of prejudice. It is doubtful if the practitioners of this terminology really understand the meaning that is attached to it by political economy denoting certain negative features of socio-economic life of yester years largely in the West and which hardly find place today at the beginning of 21st century even in the field of culture any where. India is no exception. They hardly realise that liberation zone for women on questions of sex, love and marriage begins somewhere else and salvation does not lie in Jean P. Sartre brand of freedom which is at the heart of this current campaign being sponsored by corporate media in its over zeal for a new paradise.
This sense of hostility towards rural mores gets strengthened when media reports carry opinions that are biased and ill-informed. Most of the time in zeal it is completely carried away by one track arguments of its own against the institutions of family, community and Khaps, denting its credibility to a new low. The activist role of media, on behalf of urbanite arrogance towards rural ‘uncouth’ is sharp and biting too harsh with no mind for the victim. It has left the unattached readers gasping, when they generally like it to remain impartial courier of news. However, short is the assessment of adverse implications of this campaign on the social life of rural India that still constitutes nearly 65 percent of the total population.
Few years back an incident first of its kind was reported when an outraged mother in Western UP murdered her errant daughter, while other members were asleep and punished her for a wrong the family had never experienced earlier. Since then, every year dogged murders of errant boys and girls by their close kinsmen are green in reports despite stringent actions by law courts. Parents and close kinsmen from rural belt murdering their erring siblings are as unusual and unprecedented as sheer rising number of youngsters defying family code for the sake of sexual urges and elopements are. This is unmistakable feature of an undeclared war within the confines of families. It is affecting the normal life of villages too and disrupting their rhythm. The brash defiance of parental supervision by young boys and girls on matters so close to the familial code of conduct as ‘love. Sex and marriage’ having deep bearing on its very social existence and obligation to community behaviour of long standing on the one hand and murders on the other as punishment of such defiance by close kinsmen have fuelled the raging debate.
Nonetheless, the accusation that these murders have come on the biddings of Khaps is atrocious and amusing. The charge is seen as part of a design to snap out the age old bond between a family, village and its respective Khap as a support mechanism in need. If the project materialises as per design, the family will loose its local support mechanism and remain dependent at the sole mercy of a thoroughly corrupt formal system under the state. This will lead to break up of these institutions for conversion into atomised individuals –a sure way undoubtedly for industrial culture to flourish and urbanise India of choice!
One aspect that attracts attention is the timing of the debate. The ferocity of charge against Khaps from the neo-rich elite has come after over sixty years of Independence, though these have been on the scene since centuries of practice. The institution could survive side by side even of the formal state structure that British colonialists thrust upon India to make the population docile by curbing their initiative on social issues. It is well known that the wisdom to make this institution irrelevant had dawned upon colonialists after what they experienced during the wide scale rebellion of the masses in 1857 against their rule.
After Independence, at least during its first phase of nationalist resurgence, the opinion prevailed not to tinker with social customs and traditions with various social groups to the extent of autonomy that was acceded to scheduled areas under Fifth and Sixth Schedule of the Constitution, though only in theory. Still that is not repudiated; rather it has been strengthened under PESA, 1996. This law, deemed to be a part of constitutional scheme, recognises the competence of the people at the level of Gram Sabha to conduct its own affairs according to their traditions and customs. The provision was found acceptable for extension even to general areas in MP during the regime of Digvijay Singh.
Now is the time of second phase, when nationalism is asked to serve the interests of globalised capital with a concomitant cultural shift. Every family is in the midst of a severe conflict between the demands of old cultural mores and the new agenda having a strong Western likes and dislikes in life style imbued with ambitions to roll in riches over night and where crass individualism has taken the lead.
Perhaps nobody from among the well wishers of common man had visualised when the war between these two distinct cultures opened in Independent India within the confines of ‘family’ that would lead to so violent reactions as have occurred recently resulting in murders of wayward youngsters or unbending parents by their own near and dear kin on matters of ‘free sex, love and marriage’ beyond traditional taboos of the community. This occurred because families exist within the ambit of community pressures of shame and glory so important for man to relish or repent in a social milieu. The surprise is because ‘murdering’ even the habitual offenders is not the rule among village community that governs such matters since times immemorial. The ruling principle with them has been “Ha, Ma, Dhik’ in penalising the way-wards for violations of community mores. For the first violation the community expresses disapproval. If the transgression is repeated second time the community collectively notifies its disgust against the failure. On grave violation the community rules its disassociation with the culprit even in cases of gravest provocations. But normal are not the times now, apparently. It is a full-fledged war going on within the families and have reached a stage of zero tolerance. None must have vouched for it initially.
For a moment we may look a bit back for slight wisdom. During the freedom struggle against British rule, one of its stalwarts reminded that India lives in its villages. By saying this then he was stating an obvious truth and nonetheless important to remind the nation for its future to rely upon. Keeping fingers on pulse of the common man, Gandhi appreciated another truth of its social life about Village Republics as a living organism and effective alternative model true to the spirit of Indian ethos for governance and dispute resolution. But this was not to happen. To suit the interests of a minority, Westminster system with highly centralised structures was adopted instead on the bidding of British and Indian capital. Ostensibly, this minority became too apprehensive of participative democracy as the essence of little Republics, though Hind Swaraj was a favourite reader with them for form sake. To ward off the danger, representative system was favoured instead by adapting the colonial Act of 1935 with a bureaucratic super-structure as was available from British rule. Gandhi could sense a better form in participative democracy as repository of a higher essence of Indian ethos for governance and freedom can not mean anything else than recognition of the competence of the people to manage its own life according to its traditions and customs. Favouring a federation of ‘7-lakh Village Republics’ in tune with the aspirations of Independence struggle, this opinion found a resounding voice in the Constituent Assembly when the Law Minister appealed otherwise to adopt the colonial model. Circumstances however so conspired in favour of opting the centralised polity. Rural India felt cheated on this vital question of its life when the imported state structure was inherited instead.
In concrete conditions of today, the basic question of political science is to define the relation between society and the state and it is agreed that society takes precedence over the institution of state. In fact it is understood that state is the servant and not the master of society. This is theory. In practice, the state has assumed the role of its master with coercive power, supplemented by an elaborate system of mental slavery, as organ of governance for obedience. This is perversity of the theory. The state, as its own creation has overtaken the society for good or bad. This dichotomy between theory and practice of state is now the fundamental question to resolve if man has to breathe in fresh air and make sense of a serene life. Another important facet of the situation is the limited span with a man as an individual, while the man in society is to think of a perspective with generations to come.
We may recollect that currently, the society operates with two distinct types of structures. The primary one is the type of informal institutions it has evolved and perfected through a process spanning centuries of ‘hit and trial’ for growth. It is a continuous process never to end and perfection is always relative to time and space. The second is the type of formal and contractual formation like state with a defined role and ordained power jurisdiction. The Principle of Eminent Domain is a later invention by the state itself to enjoy colonial obedience and uncouth possessions for ulterior interests to serve. It has nothing to do with any concept of orderly behaviour to serve humanity, but a particular or sectarian object. It is a transgression of political mandate of the master by its servant and cannot be reconciled for obedience. It is an extraneous and incongruent extension of delegated authority that cannot enjoy command. The illegitimate usurpation has to go, by making up the deficiency so caused to the common good for past forays. The British rulers did it to colonial India and Independent India cannot go on enjoying sinful gains from the service of an illegitimate child labour and claim seat on the high table in the comity of free nations too.
Family, its immediate neighbourhood community with fixed habitation i.e. village and the Khap at various levels to mediate or hear appeals are three basic ingredients one within the other in ascentric circles with supplementary roles to discharge that go to make the Indian society, but despising hierarchical order. Khap/Gotra Khap has no fixed structure. It meets at need and dissolve. In fact, Khap/Gotra Khap has no original or suo motto jurisdiction except in rare case of importance. It has appellate jurisdiction on demand. Any dispute concerning marriage etc is first tackled by the Kutumbh that goes to Gotra Khap at a lower level if concerned parties prefer. The urban sector on the other hand rests on an alien footing. It relishes individual freedom with least social obligations to worry about. Atomised individual with aspiration to enjoy live-in relationship in a night shelter is its modern avatar of freedom, solely dependent on state structure for social existence and security with capital as its only strength for survival. Apparently, the campaign is to dismantle the first so that the later pattern is adopted by one and all. It is a crusade for uniformity by force. The agenda is clear and forthright.
Who are the crusaders and what they want to achieve is the question
The corporate agenda on the question of ‘love, sex and marriage’ has reached a point of decisive assertion. The crusaders feel confident that their past labour is going to pay dividends now or never. The war is at decisive level. They feel emboldened enough to demolish Khaps now openly and pointedly. As custodian of these values Gotra Khaps and Khaps or Bhaichara assemblies, being informal institutions of social interaction and dispute resolution with rural India, also known by many such other names, are in for an intense berating. -both as concept and practice. The shrill chorus to ban these institutions signify this assault. Simultaneously, the dare-devil campaign in favour of gay sex or unnatural sex and opening doors wide for live-in relationship, is that unmistakeable turning point the corporate capital has gained foothold on this accord through its steady and long drawn effort for the past two decades of liberalism to make it truly irretrievable.
Opening the country to FDI and collaboration regime in the economic field from the West, corporate world needs congenial atmosphere for entertainment of western investors who revel in sexual forays as entertainment. Smooth ground is being prepared by free India with feverish speed and removing all hurdles like family norms, which British rulers had feared to tread in their times. The country is being prepared for these ‘valuable guests’ with such infrastructure in place. Is it a mere sublime coincidence that, on one hand unnatural sex and live-in relations are made acceptable to Indian mind just on the eve of Commonwealth Games and, on the other a high pitch campaign is released for banning the custodians of family ethos like Gotra Khaps in tow? You are in a hurry to ban beggars in the Capital, de-criminalising gay sex, legitimising live-in relationship and clamping ban on Khaps in the interest of corporate capital to gain fabulous profits simply because these institutions do not approve of an alien agenda!! Is it not a part of the same game plan? Pl. deny, if it is wrong.
In addition, it cannot be overlooked that Corporate India has reached a state of such maturity that it now needs un-hindered, uninhibited and free sex not only as another field of earning profit for various branches of ‘industries’ but also as a entertainment medicine it requires for tired muscles for themselves as also for damn tired employees with nerve and bone breaking work-loads that it has made inevitable for them for survival. With a concerted labour of almost six decades it has successfully converted sex for procreation into sex as an activity for entertainment. It did it not for nothing and took Freudian philosophy to heart with Pavlovian science to harness.
Universally it is with the people to combine, discuss, mediate and resolve their problems of family and community life beyond the formal institutions of State. No where people liked that the State institutions interfere in their lives beyond a point. To assemble and interact between themselves is recognised as a natural right with the people, requiring no recognition from any body ever except themselves. This is as natural as birth-right is to the common man. Corporate India, relying on the support of the pliant State, however is not prepared to concede this right to rural India lest their economic interests suffer. The Indian State on its part is keen to the level of desperation to intrude and invading the hearth and homes, including the private lives of rural India. It is ever keen to preside over the relations between parents and their siblings. It denies them this natural right on the spacious plea of safeguarding individual right – an individual free from family attachments.
Apparently, the Khaps have ultimately come now into conflict with the formal institutions of State over the issues of family and community relations when till recently both co-existed without much crossing each others path. One may keep a note that Khaps of both the categories have been quite alive since days immemorial and no body ever took adverse notice of it, though British rulers had grown very suspicious of their strength and reach after a deep going probe into their role during the revolt in 1857. They did what they could to replace Khaps by Zails in 1879 and other formal structures of their own like, civil and criminal courts, police and revenue departments in the interest of governance, along with proclaiming the so-called Principal of Eminent Domain over common resources to exploit.
During the past six decades of Independence too Khaps were never found wanting on subjects of their social interests. These played crucial role in social reforms in the past at important junctures and mustered much acceptability in the region. Suddenly these institutions have come under severe attack for indulging in the same type of activities i.e. exercising constitutionally recognised right of assembly, interaction and mediation in family disputes of community interests! The practice is not confined to one caste or religion either. Since there is no such practice with the urbanites, Rural India is sought to be penalised for their community practice merely to push urban agenda on the community conscious rural people through sheer force of state apparatus.
Curiously, the demand for banning Gotra Khaps has become shrill recently when these institutions intervened in wayward activities of their own wards indulging in delinquent and uncivilised behaviour with regard to ‘love, marriage and sex’, lapping up the bait being dangled before them by a sponsored campaign for corporate gain. Apparently, to indulge in love and sex, without any sense of honour, is the new motto with this profit hungry beast and is desperate to enlist the services of rural India in its enterprise. The posture is taken as if such un-honourable and delinquent behaviour is the norm of societal conduct and Khaps are villain in the ointment that needs prohibition by law! In effect these self styled champions of free love are out to claim a right that does not exist in the society. In any case, such a delinquent conduct cannot be the norm in a reasonable context.
Target is set clearly on rural youth to push him/her to a life of degraded individualism of crass variety, pampering sexual craze as a source of entertainment and turning it to be a primary motive of life. Demolish thus the institution of family with visible scorn for social values, on a dubious plea of ‘love’ as an absolute right of fundamental nature is the motto’.
Ludicrous though is the effort to justify elopement from their families with ‘love marriage’ as a sure ladder for modernity to attain. The deceitful behaviour involved is not their concern! For love, obligation to parents and family is quite disposable value of feudal vantage to them, leading to such bizarre incidents like what happened in Kabulpur village near Rohtak in Haryana a few months back when a ‘love-blind’ girl took help from her boy friend in the same locality to wipe out her whole family, including children. The girl belonged to a father who did his best to earn money sufficient to finance her study in the university nearby, only to translate his obligation towards a sibling learning lessons these years in free love and getting training to be a crass individual instead duly helped by the whole system of formal and informal education prevalent in the country of late. This happened in an area where hardly one could find any such incident two decades earlier. To the gullible, girl and the boy were quite modern in the making but nonetheless a new phenomenon of devastating consequence to the emotions nurtured by rural India.
Ludicrous also is the effort to convert Constitution of India and the concept of rule of law as something sacrosanct more than what these are to the people themselves. Efforts are afoot to turn these as a litmus test of civilised behaviour to justify imprudent activities of some youngsters bordering criminality that demolish social cohesion in trail.
Interestingly, the critics of Khaps/ Gotra Khaps in the intellectual community are mainly those who are themselves crusaders of existential freedom like free sex in the name of ‘love’ and giving the family and community mores a go by in pursuit of an elusive modernity. When corporate media leads crusaders pack, it does not look as innocent. Reasons are as questionable as ever. To provide needed help, some self-claimed ‘progressives’ of known category with coloured blinkers are hyper active as ever in fighting the so-called ‘feudal’ values in the interest of a dubious industrial culture. Word Khap itself is a bug with them. The class and caste vehemence this time in their campaign however is intense and temper highly vituperative. Narration starts with provocative abuse and ends by angry threats. One-sided arguments are galore. Logic is crafted to suite their side of the make-belief stories.
Sure, India is in turmoil. And, literally. Efforts are on to turn it up side down in the interest of few. Campaign demolish is on with feverish speed for a modernity of dubious history and low value. Nothing wrong if the future is reassuring though. However, trappings are foreboding. And it disturbs the conscience. The Supreme Court on lesbian relationship and the central Home minister on Khap question recently pose the problem in sharp contrast as to the objective. Nearly sixty years after the country is free from British slavery, when Supreme Court of India found it necessary to interpret law on homosexuality and live-in relationship afresh as a fundamental right of an individual, while P. Chidambaram chooses to declare Khap system of social formation as obnoxious as terrorism today, the objective may not be as un-related and as innocent as these look to be at the first instance. Both hit at the very root institution of family on the strength of crash individualism of existential variety. Astonishingly, the Marxists, within brackets, have turned followers of Sartre in this game of pushing individualism to the fore!
Surely, this demolishing campaign is not for nothing. There is a definite object to achieve, and achieve fast! It is to take woman and the youth hitched to their bandwagon of liberal commercialisation, fit for the market. These days, feverish training starts in the schools from the primary level. Universities thereafter marvel in taking the job over seriously in cultivating individualism of the worst type. Six decades over and we can summarise achievements in the field of culture and values, if one likes.
The malaise lies deep. To understand it, let us recount a bit or two of the Constitution making process to understand the basic cause and how it started. It will be rewarding to recollect some of the lost moments to know why there is now so loud a clamour for discarding family and the relevant community living in villages of India and how lot of champions have grown so bold on the question of free sex. Unfortunately, tragedy starts with the adoption of the Constitution itself. The provisional Cabinet had pleaded for and the adopted Constitution sanctified individualism as its core philosophy on the strength of which there is a claim loud enough now to turn India upside down on matters as emotional as free sex and individual right, more than the right of the family collective.
First, let us understand that there is no valid ground to consider Constitution as sacrosanct as demand is in the debate. It is as irrelevant as irrational. We may recount a small piece of history. The veterans, who had happened to preside over the destiny of a free nation and who sat down to craft the Indian Constitution, were not a homogenous lot. In fact they were of three distinct categories: one was the ruling section in a hurry. Remember the day a draft was introduced in the Constituent Assembly by the Law Minister on behalf of the Cabinet for approval and adoption. The day was 4th. November, 1948: he was categorical in one respect while narrating the salient features of his draft. There is a fine quote: “ I am glad that the Draft Constitution has discarded the village and adopts the individual as its unit..” Let us contemplate: Indian village is in fact a neighbourhood community of families inhabiting therein. By discarding village as its unit, the Draft Constitution discarded in fact both the family and the community for the individual as its unit for governance. In fact, the Law Minister on behalf of the First Cabinet after Independence was opting for individualism as the philosophy for the proposed Constitution instead of the community ethos. Quoting the British bureaucrat Metcalfe, he explains “What is the village but a sink of localism, a den of ignorance, narrow mindedness and communalism?” (Constituent Assembly, Debates Vol.VII, p.38).This Metcalfe truth about rural India is being repeated nauseatingly since then by votaries of modernity of a particular variety that has no ground to claim such wisdom, except repetition! Here was the first basic mischief with the people that laid the foundation for demolishing the family along with the community and their values on the basis of crass individualism with shameless arrogance.
The reaction to this bold and bald statement was equally sharp. “…If the village is to be discarded, someone can also boldly demand that this Constitution be discarded”, declared a member equally loud in protest ( Vol. VII, page 316). Another one retorted… “in spite of all that had been done ( to village republics by the British rulers) for their suppression, they have survived.. Therefore, village Panchayats (republics) is not to be condemned on that basis.” Another prominent member, A C Guha demanded that ‘the village should be the real basis of the (governing) machinery’ while Santhanam opined that ‘in the long run local autonomy for each village must constitute the basic framework for the future freedom of this country’. Chaudhry Ranbir Singh quoting Gandhi said that ‘whether in the political field or in the economic sphere decentralisation engenders a power which is much greater than other kinds of power. (ibid Vol.VII). Kamath castigated the attitude towards village which he termed as ‘typical of the urban highbrow’. ‘Perhaps the fault lies with the composition of the Drafting Committee, among the members of which no one, with the exception of Sriyut Munshi, has taken any active part in the struggle for our country’s freedom’... ‘We learn how our polity in ancient times was securely built on village communities which were autonomous and self-contained; and that is why our civilisation has survived through all these ages’. He went on “The entire ethos of the proposed system was different from what was expected by the people …We demanded the music of Veena or Sitar, but here we have the music of an English Band. That was because our Constitution-makers were educated that way. I do not blame them rather, I would blame those people, or those of us, who entrusted them with this kind of work”… “If that is going to be our attitude towards the village folks, I can only say, God save us.”
In fact, during the freedom struggle village republic had become a symbol of revolt against the centralised polity i.e. State, against the formal system, which in the modern age has stripped the individual and rendered him/her defenceless and it was visualised as the only frame in which the ordinary people can be on their own, can feel and realise their own potential and engender a milieu behoving the human society with family and its neighbouring community as its strength to stand by, many opined.
Bowing to the sharp criticism of the members, the official side took to the only known stratagem available to them that there is no time left to redraft the constitution in the true spirit of freedom movement and promised a heaven in future. For the present Article 40 was inserted instead to mollify the raised tempers. On behalf of the government, Jawahar lal Nehru claimed that there is no permanence in constitutions,’…the Constitution will also grow! By now it is clear that the undertaking proved to be a poor consolation on the subject, indeed.
There was a third category that did not bite the bait. One of them Seth Damodar Swarup castigated it saying that this constitution ‘may even be the Magna Charta for capitalists of India, but so far as the poor and the tens of millions of toiling, starving and naked masses of India are concerned, there is nothing in it’. He quoted another member from Congress Shankarrao Deo to say that this constitution is bound to to be rejected if a referendum is taken The framers of this constitution at best represent 14 per cent of the Indian masses. This is the bitter fact. (We) have failed to fulfil our duty for which we had assembled here due to various reasons and causes such as party politics… this Constitution does not deserve to be passed. We should reject this Constitution (Vo. XI, p.694) ‘ ‘declared that the dynamics of what is laid down may not allow the hope to materialise and argued that the wish for a healthy growth of the constitution is misplaced. The dynamics of what has been released with the adoption of its philosophy will ultimately assert against the wish. We know, the Constitution of India did grow but in the opposite direction of what was desired then by the members. The danger inherent in providing a philosophical basis in individualism to the Constitution was not realised by anyone so seriously and hence not contested. That is what exactly happened at the cost of a heavy price for the generations to bear.
And, now the protagonists of individual freedom are citing the same imperfect document to be so sacrosanct as to decry the Khaps on this very account! This is at least a very shallow basis to argue their case for demolishing the valuable institution like Khap. The truth about ‘rule of law’ is more ludicrous to argue against rural community practices. Law is what the rulers decide and thrust on the unwilling people. Mostly they are ignorant about the law adopted in their name. To make such laws as litmus test to judge legitimacy of Khaps is atrocious indeed. If rural India insists to follow its own traditions and customs, more so in relation to family affairs, no one can reasonably argue it otherwise.
However, the most intriguing aspect of this campaign against Khaps and Gotra Khaps is the ridicule these crusaders heap on the concept of ‘Bhaichara’. For them the concept is totally irrelevant and alien today. Yes, Bhaichara is irrelevant for a world having capital as its first God to live by. For them, capital has replaced man for survival, placing ‘Bhaichara’ as superfluous. There is nothing unexpected in this abnormal situation where India is involved in a desperate contest between one culture of family-labour mainly represented by rural India and individual-labour based Industrial culture for dominance. While Industrial culture loves leg-pulling and cut-throat market instincts, rural life survives on Bhaichara! Two are incompatibles. It is a war between these two distinct world of cultures that feverishly contest for supremacy in India.
One can understand the dichotomy of the situation: to make their world of leg-pulling and cut-throat market culture irretrievable. For it to happen, Bhaichara essentially has to go from the scene. But for rural India, who is to go by the only available strength of traditional farming with family labour at its core ‘Bhaichara’ is irreplaceable. Agriculture economy, including animal husbandry, will collapse the day the concept of ‘Bhaichara’ vanishes, specially in those parts of rural India where women are an indispensable component of family labour in agriculture. This is the reason why neighbourhood village is also essentially a part of ‘Bhaichara’ where respective boundaries merge at odd hours of day and night labour for agriculture operations. If the concept of ‘Brotherhood’ is gone, female labour specially will be vulnerable and cannot venture freely in the field – at odd hours. The working conditions demand the type of relationship Bhaichara represents. Bhaichara or family like relationship of mutual trust and confidence is not merely a sentimental outpouring with the villagers; it is born out of working conditions in their hearth and fields.
When there is a crusade to fight out Bhaichara reason exists: content that campaign for free love has taken sufficient roots among the rural youth by now courtesy their intense work of last two decades of liberal fancy for commercialisation of social life, community feeling among rural people perhaps is something as a hurdle still to move ahead in enticing the rural belt in commercialisation of women and youth in sex oriented ventures more openly and with speed for easy profit, including the highly paying sex and entertainment industries.
Many are ecstatic that the country is heading to a bright future with the collapse of feudal ‘bonds’, crusaders find still few hot heads as recalcitrant. To move ahead, they rule that such few should not be allowed to veto change. In a short while, people’s representative may be called upon to legislate in favour of this change and then other organs of state power like police and law courts may step in for stringent measures.. Here one assertion is essential to be made that mandated representatives cannot claim the right of a master and force change of dubious character and value. In all sensible understanding of the issue, the people themselves as real masters of their own destiny have to assert their right to command and stop such usurpers in their tracks.
Ostensibly, the country is set for turmoil not because there is something intrinsically bad with its organism, but for the wrong prescription that it is asked to breathe in. Neither the turmoil is asked for. It has been thrust upon the people for ulterior motives. One of the questions that disturb most is of direction itself the turmoil subtly aims at. So far India survived numerous onslaughts and upheavals in its troubled history on the strength of its social institutions. It did not pass through such troublesome passages as the West did only because of its family and community mores. It is history. But the aim now is to dispense with these very institutions on spurious and untenable grounds. Can we afford it? The question begs dispassionate answer. The agenda and the prescription both do not evoke confidence of rationality.


References
1. Constituent Assembly Debates, Lok Sabha Secretariat, New Delhi-1
2. 50 years of Anti-Panchayat Raj , Sahyog Pustak Kuteer, Nagli rajapur, Nizamudin East, New Delhi-13
3. Hind Swaraj, Navjivan Pess, Varanasi
4. Self-Rule Laws, MP, 1998, Sahyog Pustak Kuteer, Naglirajapur ,New Delhi-13
5. The Spirit and form of Indian Polity, Aurbindo Ghosh
6. Uttarbharat Ke Jataon Ki Shashan Vyawastha, M.C Pradhan, 1990, AI Jat Mahasabha, Vasant Vihar, New Delhi



Note: the writer is a social worker of long standing and a writer-journalist on social issues. He is the National Convenor of ‘Kisani Pratistha Manch’.

खाप पंचायत का इतिहास /-राजेश कश्यप

खाप पंचायत का इतिहास
-राजेश कश्यप

‘खाप’ शब्द दो शब्दों ‘ख’ और ‘आप’ से मिलकर बना है। ‘ख’ का अर्थ है ‘आका’ा’ और ‘आप’ का अर्थ है ‘जल’ अर्थात ऐसा संगठन जो आका’ा की तरह सर्वोपरि है और पानी की तरह स्वच्छ, निर्मल और सबके लिए उपलब्ध अर्थात न्यायकारी हो।
खाप या सर्वखाप एक सामाजिक प्र’ाासन पद्धति है जो उत्तर भारत के उत्तर-प’िचमी प्रदे’ाों तथा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब एवं उत्तर प्रदे’ा में अति प्राचीन काल से प्रचलित हैं। समाज में सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अथवा मनमर्जी व असामाजिक कार्य करने वाले लोगों पर लगाम कसने के लिए तथा समाज में स्थापित मान्यताएं, वि’वास, परम्पराएं एवं मर्यादाएं बनाए रखने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों के समूह द्वारा निष्पक्ष न्याय करने की व्यवस्था ने पंचायत का रूप लिया।
यदि ग्राम स्तर पर मामला नहीं सुलझता था तो आसपास के गाँवों के मुखिया लोगों को बुलाया जाता था। प्रचलित भाषा में इसे ‘गुहाण्ड पंचायत’ कहा जाता था। किसी एक वि’ोष गोत्र से जुड़ी पंचायत को ‘गोत्र पंचायत’ का नाम दिया गया। जब कोई मसला इन पंचायतों से भी नहीं सुलझता था तो इन सभी गुहाण्ड गोत्र आदि पंचायतों के मुखियाओं को सामूहिक रूप से एक मंच पर आमंत्रित किया जाता था, जिसे ‘खाप पंचायत’ का नाम दिया गया। हर खाप के कुछ गाँव नि’िचत किए गए। उदाहरण के तौरपर बड़वासनी बारह के १२ गाँव, कराला सत्रह के १७ गाँव, चौहान खा के ५ गाँव, तोमर खाप के ८४ गाँव, दहिया चालिसा के ४० गाँव, पालम खाप के ३६५ गाँव, मीतरोल के २४ गाँव आदि। इस समय दे’ा में छोटी-बड़ी खापों को मिलाकर जाटों की कुल ३५०० खाप अस्तित्व में हैं।
जब जाति, समाज, राष्ट्र अथवा किसी समस्या का समाधान किसी अन्य संगठन द्वारा नहीं होता है तो ‘सर्वखाप पंचायत’ का आयोजन होता है, जिसके फैसले को मानना व उसके दि’ाा-निर्दे’ा के अनुसार काम करना अत्यन्त जरूरी बनाया गया।
प्राचीन काल के गणराज्यों की संचालन व्यवस्था सर्वखाप पर आधारित थी। यदि पौराणिक दृष्टि से देखा जाए तो भगवान ’िाव के आह्वान पर पंचायती सेना ने राजा दक्ष का सिर काट डाला था। रामायण काल में वानर सेना सर्वखाप का ही रूप मानी गई। महाभारत काल में सर्वखाप पंचायत गणों के रूप में विद्यमान थी, जिनके मुखिया भगवान श्री कृष्ण थे। महात्मा बुद्ध के समय भारतवर्ष में ११६ प्रजातांत्रिक गण थे। यही ‘गण’ व ‘संघ’ वर्तमान में ‘खाप’ व ‘सर्वखाप’ के प्रतिरूप कहे जा सकते हैं।
ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर लोक साहित्यकार देवी’ांकर प्रभाकर के अनुसार खाप परंपरा का इतिहास २५०० वर्ष पुराना है। पाणिनी ने भी अपनी रचना ‘अष्टाध्यायी’ में खाप पंचायतों का जिक्र करते हुए उसको समुचित सम्मान दिया है। ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर खाप पंचायतों ने तैमूरलंग के विरूद्ध युद्ध करने में अपना असीम योगदान दिया। औरंगजेब को छोड़कर सभी मुगल बाद’ााहों ने अपने दरबार में पंचायती प्रतिनिधि रखे थे और उनका सम्मान करते थे। औरंगजेब के ‘जजिया कर’ के विरूद्ध खाप पंचायत ने बगावत की थी, जिसके फलस्वरूप औरंगजेब ने उन्हें बन्दी बनाकर जेल भेज दिया था।
अहमद शाह अब्दाली और मराठों के बीच हुए युद्ध में सदा’िाव राव भाÅ ने खाप पंचायतों की मदद ली थी। सन् ११९४ ई० में खाप पंचायतों का कुतुबुदीन ऐबक से भी टकराव हुआ। उत्तर प्रदे’ा के मुजफ्रनगर के सौरव गाँव में सर्वखाप पंचायतों का १३५० वर्षों का इतिहास संकलित किया गया है। १२०१ ई० में सिसौली में विजयरस की अध्यक्षता में सर्वखाप पंचायत हुई, जिसमें मोहम्मद गौरी के खिलाफ लड़ाई का निर्णय लिया गया। सन् १३०५ में सिगराना की अध्यक्षता में दिल्ली दरबार में खाप पंचायतों ने जनता के दु:ख-दर्द रखने का निर्णय लिया गया। इसी दौरान महाराजा हर्षवद्र्धन ने खाप पंचायतों का अध्ययन किया और उनको पूरा मान-सम्मान दिया। १२ जुलाई, १८५७ में सर्वखाप पंचायतों ने अंग्रेजों से कई जगह टक्कर ली थी। १२ जून, १९८४ को गोहाना में विवाह-शादियों में फिजूलखर्ची रोकने के लिए सर्वखाप पंचायत बुलाई गई थी।
लुहारू नवाब के खिलाफ चलाए गए प्रजामण्डल आन्दोलन में सर्वजातीय सर्वखापों का अहम् योगदान रहा। दादरी के किला मैदान में लड़ी गई लड़ाई सर्वखाप पंचायतों के झण्डे के नीचे लड़ी गई थी, जिसमें महताब सिंह को राजा और राव राम कि’ान गुप्ता को डिप्टी स्पीकर बनाया गया। राजा के समानांतर सर्वखाप पंचायत का शासन चलाया गया। सामाजिक कुरूतियों के खिलाफ आर्य समाज ने भी सर्वखाप पंचायतों का सहयोग लिया। ३१ अक्तूबर, १९८४ को बेरी में सर्वखाप पंचायत स्वामी ओमानंद सरस्वती की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का निर्णय लिया गया। सन् १९५५ में शराबबन्दी में सर्वखाप पंचायतों ने भी अपनी भागीदारी की थी।

Convention assails ‘self-styled’ panchayats / Bijendra Ahlawat

Convention assails ‘self-styled’ panchayats
Bijendra Ahlawat
Tribune News Service
Rohtak, August 9
Self-styled caste panchayats in Haryana are playing havoc with the lives of young innocent couples and their families who challenge the traditional caste shackles to marry by their choice.
The rising number of such incidents, gruesome killings and social boycotts in Haryana is a matter of deep concern, which needs to be immediately addressed.
The state government should tighten its grip over such developments and take a strict action against all those who indulge in criminal activities in the name of panchayats.
This demand was made at the Citizens’ Rights Convention held at Jat Bhawan in Sector 1 here today. It was organised by certain social organisations, including the left wing of the All-India Democratic Women Association (AIDWA) and the Janwadi Mahila Samiti.
The purpose of the convention was to build an alternative platform that could provide space and discourse for healthy culture and deal with social issues like marriage and dowry in a progressive and democratic manner, said Jagmati Sangwan, one of the organisers.
She said the convention was also aimed to build pressure on the government, police and the administration to take swift action against the perpetrators of such heinous crimes and put forward the demand to have a special law to deal with such cases in a time-bound manner.
Over 500 men and women form all over Haryana, including intellectuals, educationists, lawyers and members of women’s organisations, took part in the convention, she claimed.
Chief of the AIDWA, Haryana, Sangwan, while placing a resolution in defense of citizens’ rights, emphasised upon the need to develop alternative and more democratic modes of relationships and need for a healthy dialogue in favor of young couples in the family, panchayats and educational institutions.
She said a powerful campaign was needed to defend the rights of such adults who marry by their own choice against all odds. Jyotsana Chatterji, president of the joint women’s programme, and Premila Loomba of the National Federation of Indian Women, highlighted the need for change in the traditions of khap panchayats and warned them not to take law into their own hands.
Leading educationist DR Chaudhary and convener, All-India Lawyers’ Association, Ragubir Singh Hooda claimed that khap panchayats in the name of brotherhood were in fact caught up in stagnant and retrogressive social and cultural values and people at large should raise protest against such criminal fatwas.

गोत्र विवाद : समाधान का एक पहलू /-ले.कर्नल चन्द्र सिंह दलाल

गोत्र विवाद : समाधान का एक पहलू
-ले.कर्नल चन्द्र सिंह दलाल,
संयोजक, ग्रामीण अधिकार मंच, रोहतक

हम सभी बै’ााखी के पुण्य पर्व पर सामाजिक समस्याओं पर विचार करने के लिए एकत्रित हुए हैं और अपने-अपने तरीके से अपनी-अपनी जगह के रहनुमा भी हैं। इन सामाजिक कुरीतियों पर विचार करते समय एक समस्या जिसकी ओर हम सबका ध्यान बिना कहे ही चला जाता है, वह है गोत्र तथा गाँव बिरादरी के अन्दर प्रचलित रीति-रिवाओं को एक तरफ रख करके आधुनिकता के नाम पर बाल@बालिकाओं द्वारा अपने गोत्र और अपने गाँव में ही परस्पर विवाह करना। जोकि सामाजिक तौरपर हमारे समाज को अभी तक मान्य नहीं है। चाहे वह ‘हिन्दू विवाह अधिनियम, १९५५’ के अन्तर्गत कानून की कसौटी पर ठीक तथा वैध समझा जाता है। पिछले वर्षों में इस संबंध में कई स्थानों पर तरह-तरह की समस्याएं खड़ी होती रही हैं, जिनमें मुख्य रूप से जौणधी, असान्ढ़ा, ढ़राणा, कबूलपूर, बलहम्बा, करौड़ा, समसपूर इत्यादि शामिल हैं, जिनका समाधान करने के लिए खाप पंचायतें, प्रशासन, न्यायपालिका, बुद्धिजीवी तथा स्वयंसेवी संस्थाएं अपने-अपने तरीके से व्यस्त रही हैं। हम यहाँ पर किसी घटना विशेष की अच्छाई-बुराईयों का विश्लेषण कतई नहीं करेंगे। लेकिन अजीब बात यह है कि इस सिलसिले में कोई भी राजनेता आगे क्यों नहीं आया है, जोकि इस जटिल समस्या का समाधान पाने में सहायक हो सके?
यहाँ पर यह कह देना भी अनुचित नहीं होगा कि अभी तक हम इस प्रकार के विवादों का कोई सर्वमान्य हल नहीं ढ़ूंढ़ पाये हैं। इस सिलसिले में सितम्बर, २००९ में द्वितीय सर्वगोत्र मुखिया सम्मेलन ग्रामीण अधिकार मंच, (अराजनीतिक संगठन) के तत्वाधान में दीनबन्धु छोटूराम धर्मशाला, रोहतक के प्रांगण में सम्पन्न हुआ था, जिसके प्रधान पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी.एस. तेवतिया थे। इसमें एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से परित किया गया था, जिसमें लिखा था कि यदि ‘हिन्दू विवाह अधिनियम, १९५५’ के अन्तर्गत न्यायोचित संशोधन कर दिया जाए तो हमारी बहुत सी समस्या का हल हो सकता है। इस तथ्य पर विचार-विमर्’ा करके मैंने और मेरे सहयोगियों ने एक प्रारूप बनाया है कि यह संशोधन किस प्रकार से और किस द्वारा किया जा सकता है। कहना न होगा कि इसका विवरण दिल्ली से प्रकाशित ‘सूरज-सुजान’ मासिक पत्र के जनवरी, २०१० के अंक में प्रकाशित हो चुका है।
मैं इस विषय पर आपके सम्मुख तथ्यों पर आधारित एक सुझाव रखने से पूर्व यह कहना चाहूँगा कि सर्वखाप पंचायतें अन्तरजातिय ;प्दजमतबंेजमद्ध विवाह तथा इस प्रकार के किसी भी विवाह पर कभी ऐतराज नहीं करती है। वह तो अपना सांस्कृतिक वजूद कायम रखना चाहती हंै। ग्रामीण समाज का भाईचारा कायम रखना चाहती हैं। इसलिए गौत्र और गाँव के अन्दर विवाह का ऐतराज करती है।
बहुत से भाई प्रश्न करते हैं कि इस संशोधन के लिए कौन सक्षम है? इसके उत्तर में मैं यह बताना चाहता हूँ कि यदि हम भारत के संविधान के आर्टिकल अथवा अनुच्छेद २४६ को पढ़ें तो उसके अन्तर्गत कानून बनाने तथा उनमें संशोधन करने के लिए मुख्य रूप से तीन मुख्य सूचियाँ बनीं हुई हैं।
पहली सूची, जिसे ‘संघ सूची’ अथवा ‘यूनियन-लिस्ट’ कहते हैं जिसके अन्तर्गत उन कानूनों का जिक्र किया गया है, जोकि संसद के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।
दूसरी सूची, जिसे ‘राज्य सूची’ अथवा ‘स्टेट-लिस्ट’ के नाम से जाना जाता है, जिसमें दिए गए कानूनों के बनाने अथवा संशोधन के अधिकार विधानसभाओं को दिए गए हैं।
तीसरी सूची, जिसे ‘समवर्ती सूची’ अथवा ‘कंकरेट-लिस्ट’ कहते हैं, में दिए गए कानूनों को बनाने अथवा संशोधित करने के अधिकार संसद अथवा विधानसभा, दोनों को हैं। यद्यपि विधानसभाएं इनके प्रति अपनी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र के लिए नए कानून अथवा उनमें संशोधन भी कर सकती हैं।
ज्ञातव्य है कि ‘हिन्दू विवाह अधिनियम, १९५५’ चाहे संसद द्वारा पारित किया गया है, लेकिन भारत के संविधान के पृष्ठ १७१ पर दी गई ‘समवर्ती सूची’ अथवा ‘कंकरेट-लिस्ट’ के अन्तर्गत आने वाली सूची के क्रमांक ५ पर आता है और इसमें लिखा है कि ‘विवाह’ और ‘विवाह-विच्छेद’ इत्यादि के विषय में विधानसभा संशोधन करने के लिए सक्षम है। अत: यदि हरियाणा विधानसभा चाहेगी तो आवश्यक संशोधन किया जा सकता है।
हम अब यह देखना चाहते हैं कि एक ही गोत्र तथा एक ही गाँव में विवाह होने पर जब ‘विवाहित-जोड़ा’ घर परिवार से बगावत करके न्यायालय का सहारा लेता है तो न्यायालय केवल मात्र ‘हिन्दू विवाह अधिनियम, १९५५’ की धारा ५ के अन्तर्गत लिखी गई शर्तों के आधार पर ऐसे विवाहों की वैधता पर कानूनी फैसला देता है। हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा ५ के अन्तर्गत आने वाली शर्तें इस प्रकार हैं :-
१. दोनों पक्षों के पति अथवा पत्नी विवाह के समय जीवित नहीं हैं।
२. विवाह के समय दोनों पक्षकार में से कोई पक्षकार दिमागी तौरपर विवाह की ‘हाँ’ कहने लायक है तथा दिमागी तौरपर तो ‘हाँ’ कहने की योग्यता तो है लेकिन इतना पागल तो नहीं है कि बच्चे ही पैदा न हो सकें?
३. विवाह के समय लड़के की आयु २१ व लड़की की आयु १८ वर्ष पूरी हो चुकी है।
४. पक्षकार प्रतिसिद्ध नातेदारी की डिग्रियों के भीतर तो नहीं हैं, जिसे हम ‘डिग्री आWफ प्रोहिविटेड रिलेशनशिप’ कहते हैं।
५. एक दूसरे के ‘सपिण्ड’ तो नहीं हैं? इसका अर्थ है कि माता की तीसरी पीढ़ी Åपरवाली तक और पिता कि Åपर वाली पाँचवीं पीढ़ी तक का रिश्ता ना हो।
ये पाँच शर्तें पूरी होने पर विवाह को कानूनी तौरपर वैध घोषित कर दिया जाता है, चाहे दोनों पक्षकार एक ही गाँव अथवा साथ लगते गाँव के हों अथवा चाहे एक ही गोत्र के ही क्यों न हों! और वे बेसक से एक ही मोहल्ले के भी क्यों न हों!
हम यहाँ पर ‘डिग्री आWफ प्रोहिविटेड रिलेशनशिप’ का विस्तार से जिक्र करना चाहेंगे, जिसके अन्तर्गत हम संशोधन करने की बात पर विचार करेंगे।
इसके अन्तर्गत ‘डिग्री आWफ प्रोहिविटेड रिलेशनशिप’ की व्याख्या करते समय लिखा है कि लड़का और लड़की एक-दूसरे के परम्परागत अग्ररूप तो नहीं हैं। या उनके वंशज की पति या पत्नी तो नहीं हैं? तथा इसी प्रकार भाई-बहन, चाचा-भतीजी, चाची-भतीजा या दो भाईयों अथवा दो बहनों की औलाद तो नहीं हैं। ‘सहोदर’ तथा ‘सौतेले’ भी इसी में शामिल हैं। ग्रामीण अधिकार मंच की ओर से हम यहाँ पर यह कहना चाहते हैं कि ‘डिग्री आWफ प्रोहिविटेड रिलेशनशिप’ के अन्तर्गत जहाँ पर ‘हिन्दू-विवाह अधिनियम, १९५५’ की धारा ३ के अन्तर्गत उपधारा ‘छ’ में उपधाराएं संख्या चार तक की गई हैं। वहाँ पर संख्या पाँच और जोड़ दी जाए, जिसमें लिख दिया जाए कि, "पक्षकार एक गौत्र, एक गाँव और सीम जोड़ गाँव के हों तो इस प्रकार के विवाह को वैध नहीं कहा जाएगा।"
यदि आप रोहतक जिले के रीति-रिवाजों से सम्बन्धित कानूनों पर आधारित श्री ई.जॉजिफ, आई.ए.एस., सैटलमैन्ट आWफिसर द्वारा १९१० में लिखित पुस्तक का अवलोकन करें तो पाएंगे कि उन्होने विवाह (जिसको पुस्तक के सैक्’ान ३ में दिया गया है) के अन्तर्गत (डिग्री आWफ प्रोहिविटेड रिलेशनशिप) का जिक्र करते हुए प्रश्न १२ पृष्ठ २७ व २८ पर यह उल्लेख किया है कि विवाह गाँव और सीम-जोड़ गाँव में नहीं होना चाहिए।
इसलिए हम नम्रता से यह कहना चाहेंगे कि इस संशोधन की माँग करते समय हम किसी दूसरी जाति अथवा पक्ष के किसी भी नियम का न तो उल्लंघन कर रहे हैं और न ही हम किसी से कुछ माँग रहे हैं। दूसरे शब्दों में हम किसी दूसरे के पाँव पर पाँव नहीं रख रहे हैं। हम मीडिया से सम्बंधित रहनुमाओं से प्रार्थना करते हैं कि वे हमारी ‘हिन्दू विवाह अधिनिमय, १९५५’ में संशोधन करने की माँग के विषय में सोच विचार करके बताएं कि हमारी यह माँग उचित है अथवा नहीं। और यदि उचित नहीं है तो क्यों नहीं? यदि उचित है तो वे संशोधन की मांग करने वालों का साथ दें, ताकि भविष्य में उभरने वाली समस्याओं का समाधाना हो सके। हम उनके आभारी रहेंगे।
हम तो हरियाणा के विधायकों से निवेदन कर रहे हैं कि वे हरियाणा सरकार के "लीगल रिमेंम्बरेसर" के द्वारा जाँच करवाकर यदि ठीक समझें तो आगे आने वाले विधानसभा के अधिवेशन में यह संशोधन विधानसभा के पटल पर रख, इसपर सोच विचार तो कर ही सकते हैं।
इससे पहले कि मैं अपनी बात समाप्त करूं मैं यह कहना चाहता हूँ कि बहुत से लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि ‘गोत्र’ का क्या तानाबाना है। मैं इसे स्पष्ट करना चाहता हूँ कि ‘गोत्र’ कुछ भी नहीं है, सिवाय एक दादा की औलाद के ‘भाई-बन्ध’ के, जिनका भाईचारा सदियों से कायम होकर आजतक चला आ रहा है और हमारे विचार से आगे भी चलता रहेगा। यदि आप इस विषय में और स्पष्टीकरण चाहते हैं तो अभी प्रश्न कर सकते हैं।

द्वितीय सर्व गोत्रखाप मुखिया महा सम्मेलन/ ६ सितम्बर, २००९

ग्रामीण भारत अधिकार मंच, रोहतक
द्वितीय सर्व गोत्रखाप मुखिया महा सम्मेलन
६ सितम्बर, २००९

अभिनंदन
भाईयो,
मैं आपका पुन: ग्रामीण भारत अधिकार मंच, रोहतक की ओर से अभिनन्दन करता हूँ। इससे पहले कि हम इस आयोजन के असली मुद्दे पर विचार करें, मैं आपको इस सम्मेलन के कार्यक्रम के बारे में परिचित करवाना चाहता हूँ।
आपको याद होगा कि वर्’ा २००२ में इसी महीने की ८ तारीख को इसी प्रकार का एक सम्मेलन इसी स्थान पर और इसी भवन में किया गया था। हो सकता है आप में से कुछ महानुभव उसमें “ाामिल रहे हों। उस सम्मेलन में अनेक सुझावों एवं प्रस्तावों पर सर्वसम्मति बनी थी। कोई फतवा जारी नहीं किया गया था। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि यदि मृत्यु के उपरांत तेरह दिन बाद होने वाली “ाांति हवन अथवा यज्ञ की रस्म को यदि व्यक्ति वि”ो’ा का मन मानता है तो वह तेरह दिन से पहले भी सम्पन्न करवा सकता है। यह सबको छूट दी गई थी और इस पर अच्छा खासा अमल भी हुआ है।
दूसरा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ था कि यदि व्यक्ति चाहे तो “ाादी करते समय दादी का गोत्र छोड़ सकता है। इस छूट का भी बहुत से भाईयों ने प्रयोग किया है। इस प्रकार के सुधारों की आव”यकता को माना है।
गोत्र के रहनुमाओं!
आप जानते हैं कि पिछले कुछ महीनों से गोत्र खाप प्रणाली पर विवाद गहराया है। जिसमें कुछेक मीडिया के लोगों को भी “ाामिल कर लिया गया हैं, अथवा इस पारिवारिक एवं गोत्र सम्बंधी वाद-विवाद निपटाने की सामाजिक परम्परा का ज्ञान न रहने से स्वयं इनकी सोच भी खाप विरोधियों जैसी है। जो हो, एक बार फिर कौम के रहनुमाओं को हालात पर विचार विमर्“ा के लिए आज इकट्ठा होना पड़ा है। यहां हम आज इनमें से किसी घटना वि”ो’ा की जांच-पडताल करने अथवा उनपर अपना मत देने नहीं आए है।। इस महासम्मेलन का यह एजेण्डा नहीं है।। अपितु उन कठिनाईयों और वि’ायों पर विचार व चिंतन करंेगे, जो इस प्रकार के हालात से उत्पन्न हुए हैं।।
इन सब बातों पर विचार-करने के लिए इस सम्मेलन को दो भागों में बांट सकते है। दोपहर से पहले खाप व्यवस्था की प्रकृति और कार्यप्रणाली तथा अब उपजी हालत पर वि”ो’ा आमंत्रित विद्वानों के विचार आपके सम्मुख रखे जाएं। उसके बाद दूसरे सत्र में आप सभी महानुभावों के जो सुझाव व प्रस्ताव आएं, उन पर चिन्तन-मनन करके सर्वसम्मति से संकल्प तैयार हों।
सम्मेलन के सामने एक और स्थिति है। विभिन्न गोत्रों में आपसी तालमेल होना चाहिए ताकि समय समय पर उछने वाले विवाद कम से कम उपजें। इसकी क्या प्रक्रिया बने। साथ ही अपनी अपनी नौजवान पीढी को अपने परम्पराओं पर जागरूक करने के लिए क्या किया जा सकता है। इसपर भी विचार किया जा सकता है।

भाईयो!
मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि हजारों वर्’ा पुरानी चली आ रही गोत्र खाप प्रथा, जो आज भी प्रचलित है और इसका महत्व कम नहीं हुआ है और न ही आने वाले समय में इसकी महत्ता कम होगी, चाहे कोई इसके विरूद्ध कितना ही प्रचार-प्रसार कर लेवे। क्योंकि ऐसी पंचायतों के साथ हमे”ाा दैवीय “ाक्ति का साथ होता है। जब तक हमारी नियत में खोट नहीं होगा, तब तक हमारा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। वैसे भी इतने पुराने रीति-रिवाज को एक ही झटके में तबाह व बर्बाद नहीं किया जा सकता है। हमें इस प्रकार की पंचायतों का किसी भी प्रकार के झगड़े को निपटाने की जो “ाक्ति निहित है, उसका प्रयोग करना चाहिए, जिसके वि’ाय में कुछ कथित बुद्धिजीवी अनभिज्ञ हैं। मुझे उनपर दया आती है जो इन पंचायतों पर प्रतिबन्ध की बात को बार-बार दोहराते हैं।
बंधुगण!
आप यहां मंथन के लिए पधारे और समस्याओं से जूझने की तमन्ना ले कर आए हैं। आज के सम्मेलन के सामने सवालों पर कोई वृहद चर्चा की “ाुरुआत न करके ग्रामीण भारत अधिकार मंच की ओर से सम्मेलन की दृ’िट के सवाल पर आपका ध्यान कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं की ओर दिलाने के लिए मैं चंद मिनट लेना चाहता हूं ताकि विचार विमर्”ा की पृ’ठभूमि स्प’ट रहे।
मैं ग्रामीण अंचल के क्षितिज पर काली घटा को स्प’ट तौर पर उभरते देख रहा हूं। उसकी सामाजिक जीवन”ौली खतरे में पड़ गई है। मैं जानता हूं कुछ बंधुओं के लिए इस “ौली में बचा कर रखने लायक कुछ नहीं है और उनकी मानसिकता बन चुकी है कि जितना जल्दी हो इसका अवसान ही बेहतर है जिससे कुछ भला ही होने वाला है! मैं अथवा यह मंच इन स्यानों में “ाामिल होने का मन नहीं रखते और न ऐसी अधकचरी आधुनिकता के हिमायती हैं जिससे मानवता विरोधी पूंजी का साम्राज्य मजबूती पकडे।
इसी जगह यह बात रेखांकित करना समीचीन होगा कि स्वयं विधि-विज्ञान के अनुसार भी संविधान व कानून समाज के लिए बने हैं, समाज कानून व किसी संविधान का दास नहीं रह सकता है। इसे बाइबल की तरह नहीं लिया जा सकता है कि किसी विवाद की प्रकृति को उसके हवाले से तय करने का तर्क उठाया जाए, जैसा खाप व्यवस्था के सवाल पर समाज के कुछ स्याने लोग अब करने लगे हैं। सच को तोलने का यह सर्वथा गैरवाजिब ढंग है। खाप की प्रासंगिकता को इस आधार पर नकारा जाना अनुचित है। कुछ नादान दोस्त आज यही कर रहे हैं। गोत्र पंचायत यदि किसी विवाद को निपटाने में गलती करती है तो उसे कंगारू न्यायलय की संज्ञा देकर अवांछित घो’िात करना गलत है। सरकारी अदालतें भी अपनी कमजोरयों से मुक्त नहीं हैं जिन्हें पारिवारिक व गांव के ठेठ आन्तरिक मामलों के निपटारे हेतु भी आदर्”ा बता कर चलने का उपदे”ा हो रहा है।
खाप प्रथा का आज भी महत्व कम नहीं हुआ है और न ही आने वाले समय में इसकी महत्ता कम होगी, क्योंकि समाज में अपनी परम्पराओं व रीतियों की अपनी ”ाक्ति होती हैै। एक तरह से जब ये समाज के बनाए कानून हैं, तो इनकी मान्यता किसी तरह कम नहीं मानी जा सकती है। हमें इस प्रकार की पंचायतों का अपनेे झगड़े को निपटाने की जो ”ाक्ति निहित है,। उसका प्रयोग करना चाहिए। इनपर आक्षेप करने वालों की समझ पर तरस आता है जो इन पंचायतों पर प्रतिबन्ध की बात को बार-बार दोहराते हैं।
इसका अर्थ यह नहीं है कि आज इन व्यवस्थाओं में चुनावी स्वार्थों के चलते घुस आए पराये तत्वों को भी गले लगाया जाए। इनसे तो मुक्त होना ही होगा, तभी यह स्वस्थ ढांचे की तरह फलेगीं। इसकी खूबसूरती इस बात में है कि इसे किसी ने बनाया नहीं, समय की जरूरत से उभरा हुआ अपना गठन है। इसका चरित्र अनौपचारिक है। यह इसकी ताकत है। इसीलिए यह लोगों के दिल के साथ जुड़ा है, जबकि सरकारी पंचायतें Åपर से लादे गए कानून द्वारा गठित औपचारिक रीत के संगठन हैं। इसकी दूसरी खासियत बहते पानी की तरह सतत् निर्मल काया रहने में है। तीसरे, इसकी कार्यप्रणाली ‘हा, मा, धिक’ पर टिकी है जिसमें किसी दो’ाी को कत्ल करना तो दूर ”ाारीरिक प्रताड़ना भी वर्जित है। कभी कोड़े मारने की सजा भी नहीं दी, जान लेना तो बहुत दूर की बात है। सामाजिक दबाव से काम लिया जाता है। चौथी प्रमुख खासियत इसके किसी स्थाई नेतृत्व से दूरी है। असल में, खाप व्यवस्था ने अपने असल स्वरूप में कभी नेतृत्व की धारणा को नहीं स्वीकारा। यह वर्तमान में चिपटा नया रोग है। सम्भवत: चुनावी हितों की दौड़ में लगे रहने वाले लोगों से यह वायरस आया है। स्वस्थ काया के लिए एक न एक दिन इससे छुटकारा पाना ही होगा।
यह तो स्वीकारना पड़ेगा कि आज खाप पंचायतों की कमान कुछ मनचले और गैर-जिम्मेदार लोगों के हाथों में भी आ जाती है और वह कई बार गैर-जिम्मेदाराना निर्णय जारी कर देते हैं।। ऐसा करके वे विरोधियों को अनचाहा मौका देते हैं।। यह ठीक नहीं है। इससे सदियों से चली आ रही खाप व्यवस्था को ठेस पहुंचती है, नीचा देखना पड़ता है। ऐसी स्थिति से बचना चाहिए। एक तथ्य ध्यान में रखने का है कि इन सब रीति-रिवाजों से आज का उनका नौजवान जानकारी के अभाव में गलत हाथों में खेल जाता है, इसके लिए गोत्र-मुखियाओं द्वारा अपने नौजवान तबके को सचेत करने की जिम्मेदारी अपने हाथ में लेनी चाहिए।
स्प’ट करना बेहतर होगा कि अकेले न तो हम, न ही सरकार और न ही अदालतें जौणधी, आसण्डा और ढ़राणा काण्डों को होने से रोक सकते हैं।। इन सबको तभी रोका जा सकेगा, जब हम सब मिलकर प्रयास करेंगे।। इस मामले में अदालत या फिर किसी पुलिस अधिकारी का दखल बेजा कसरत है।। उम्मीद है कि आज का सम्मेलन इन सब पहलूओं के अलावा ‘हिन्दू विवाह अधिनियम’ में आव”यक बदलाव एवं संशोधन करवाने की रणनीति तैयार करने जैसे मुद्दों पर गहन विचार करके अपना मत व्यक्त करेगा।
भाईयो!
स्प’ट है कि यह सम्मेलन किसी को किसी की जान लेने का समर्थन नहीं कर सकता है। यह भी स्प’ट है कि खाप पंचायतों की कार्यप्रणाली में अनेक खामियां आ गई हैं जिससे कुछ लोगों को अवांछित आक्षेप उठने का अवसर मिल जाता है। इन पहलुओं पर गहन मंथन की आव”यकता है। तो आईए अब हम मिल बैठकर इस पर खुले तौरपर विचार-विमर्श व चिन्तन करें।

WHERE THE KHAP RULES?-INDIAN EXPRESS

WHERE THE KHAP RULES- INDIAN EXPRESS- 4 APRIL, 2010
THE BIG PICTURE Last week, a sessions court in Karnal awarded death penalty to five men for the murder of a couple who had angered a khap panchayat by marrying within the same gotra.
MANDAKINI GAHLOT travels to villages in Haryana where the diktat of the khap panchayats still runs strong Photographs: PRAVEEN KHANNA
I N the early forties, when a farmer l in the village of Dhabodha in o Haryana decided to educate his h daughters, he drew the ire of the vilu lage panchayat. At a time when so e cial norms dictated that only boys went to school, Lakshman Singh Dalal's decision to send his daughters to a boarding school created a scandal. A hastily called khap a panchayat condemned his action and b passed an order that required Dalal to pay a small fortune as fine and face social C boycott for two years. His house was sto o ned, abuses hurled his way, and his dau f ghters were declared `unmarriageable'. h Nearly 60 years after my great grand g father Lakshman Singh Dalal was reviled l and ostracised merely because he de p sired a good education for his daughters, nobody so much as batted an eyelid t when I was sent to a boarding school, s across the country, in Pune. But going i back to Dhabodha now, it's clear that s while sending girls to schools may no H B a onger evoke such a bigoted response, in ther spheres, especially marriages, the old of khap panchayats, an informal mbrella grouping of people from sev ~ ral village panchayats, is still strong.
Karora village in Kaithal district is bout 300 km from the national capital ut in many ways, it could be millions of miles away. Narrow, winding lanes lead to handrapati Benewal's house. Unlike ther houses in the village which are lanked by open porches, Chandrapati's ouse has high walls, an imposing black ate, and the door is answered by a poice officer who is stationed here 24x7 to rotect her.
The 55-year-old recently shot to naional headlines when a court in Karnal entenced five people to death for their nvolvement in the double murder of her on Manoj and daughter-in-law Babli.
aving eloped and married, Manoj and abli had broken the most sacrosanct of ll Jat customs by marrying within the ame gotra. In June 2007, they were murdered by members of Babli's family.
Though the exact role of the khap anchayat in Manoj and Babli's death remains ambiguous, there is no ambiguity bout the fact that they disapproved of uch a marriage. "The khap did not say hat they should be killed. It was a deciion taken by Babli's parents who were isgraced by the couple's despicable act.
he married her own brother. What else ould her family do? Such parents should ust kill their children quietly," says r Om Prakash Dhankhar, the pradhan f the Dhankhar khap who later, by his wn admission, tried to get Chandrapati o withdraw her case from court. "She hould have withdrawn that case. Her on had done something wrong and was unished (for it)," he says.
Dhankhar, who is equally at ease peaking in English as he is in the local aryanavi dialect, believes such young ouples are out to destroy the ingly cultivated over centuries. "This is a sickness, to marry in the same gotra.
There is scientific proof to back this. Look at the English Royal family. Their lineage is awash with sick people, because of inbreeding. I would like to point out that khaps do not direct anyone to kill. It is the parents, who cannot tolerate the shame that will cling to their family for the next few generations, who insist on taking such steps," he says.
He then goes on to calmly explain that when couples marry within their gotra, the khap simply sends out the message that "they should go die somewhere else and save respectable villagers from ~ taking such steps that lead to murder".
A JAT social structure that dates back to 600 AD, khaps are community groups centred around various gotras (clans).
According to Khazaan Singh, Dean of Social Sciences at the Maharishi Dayanand University, Rohtak, khaps were socially cial apparatus was set up in India. "They had immense social legitimacy and were historically significant groups. Rulers relied on them and they were renowned for amicably settling disputes."
Dhankhar's views are not always easy to understand, much less reconcile. He strongly believes in the righteousness of the laws that govern Jat marriages while declaring at the same time that it was completely all right for Jats to marry non-Jats and how educating girls was important.
In rural Haryana, he is not an aberration. Most villagers back the khap when it takes decisions such as banning families that dare to break the sacred gotra tradition. "The tradition is intrinsic to Jat identity. People accept it as right, and no amount of action by the administration is going to change that any time soon," explains Khazaan Singh.
Singh, whose Ph.D thesis was an indepth study of the functioning of one of the largest khap panchayats, Meham Chaubisi, believes that over the last decade, khaps have emerged as oppressive groups who are struggling to come to terms with a society where they are no longer relevant. "If you look at the individuals who occupy positions of power in khap panchayats today, these are generally politically ambitious men who have failed to branch out into the acceptable democratic avenues of power. They shamelessly exploit what used to be an old and respected system," he says.
Khap panchayats now see themselves as keepers of Jat morality and central to their continued existence is the strict, and often brutal, enforcement of the long-held Jat tradition that frowns upon marriage within the same gotra.
"A Jat girl cannot marry a boy from the same gotra, no matter which village he lives in. Nor can she marry a boy from her mother's and her grandmother's gotra. She cannot marry into a village where her gotra forms the majority, even if the boy she is marrying is from a different gotra. Marrying within the same gotra is tantamount to incest and goes against the concept of bhaichaara--a centuries-old belief of brotherly ties amongst those from the same gotra," explains D.S. Tewatia, a retired Chief Justice of the Punjab and Haryana High Court, who often steps in as a legal consultant to the sarv khap--the umbrella panchayat under which nearly 300 khaps fall.
~ BUT the khap panchayat's decisions have not always gone unchallenged. As young Jat boys and girls leave their villages and move to cities, such rigidly held beliefs take a backseat. Take the case of Ved Pal Mor, a 26-year-old ayurvedic doctor, who had set up shop in Singhwala, a village that adjoined his own smaller village Matour. There, he met and fell in love with 22-year-old Sonia. They eloped in March 2009 and married. When the khap, under which Sonia's village Singhwala falls, found out about the marriage, they declared it void on the grounds that since the couple belonged to adjoining villages, they were technically brother and sister. Sonia was tracked and taken back to Singhwala.
Ved Pal sought, and was granted, police protection from the Punjab and Haryana High Court. On July 23, 2009, accompanied by a team of policemen, in cluding an SHO, Ved Pal showed up in Singhwala to reclaim his wife. "When he reached the house, there was a mob that included Sonia's family, relatives and members of the panchayat. They beat my son to death, even as the police stood watching," says Ved Pal's mother Misha.
A case was registered and the trial is underway, but with Misha and her husband completely unaware of the complex legalities that surround such cases, the accused are likely to be acquitted.
"We don't understand what we are supposed to do in court. We have never made an appearance," says Misha.
Instances of such medieval `justice' have persisted over the years. At Balla, a village in Karnal where we stop to ask for directions to Dariya Arfulka's house, the villagers are hostile. "Why don't you just leave us alone? What happened to them was right. They were a disgrace to the village," says an angry villager.
In May 2008, Dariya's son Jasbir and his daughter-in-law Sonia were run over by a tractor by Sonia's father Om Prakash. Their "sin" was that they belonged to the same gotra. Sonia was six months pregnant when she was killed. Om Prakash, who was arrested for the murder, has since been freed from jail.
Dariya's family says they were pressured by the Kaliraman khap to withdraw their case or face social boycott for several generations to come. A member of the Kaliraman khap, who did not want to be identified, explains with a chilling sense of righteousness, "What Om Prakash did was right. These parents need to quietly kill their children in order to salvage the family name. How can you call them murderers?" SEEKING LEGAL SANCTION IN July 2009, in a written response to a question about honour killings in Haryana brought on by a khap diktat, Home Minister P. Chidambaram said, "We should hang our heads in shame."
Members of the Dalal khap in Mandothi village question the minister's legitimacy to make such observations.
"What does he know? He is a South Indian; they marry their sisters' daughters.
Just because they believe it is right, because their custom dictates it, they cannot force us to do the same," says Ram Chander, a powerful Dalal khap leader.
Recently, the Dhankhar khap--with legal assistance from D.S. Tewatia-drew up a proposal and circulated it to various levels of the government in Haryana, including to Chief Minister Bhupinder Singh Hooda. The proposal states that Section D, Clause 3 of the Hindu Marriage Act 1955 should be amended to reflect Jat sensibilities.
"Clause 3 lists out prohibitive degrees of marriage and it clearly states that such marriages are prohibited except in the cases where local customs state otherwise. We want an amendment in the Act that will declare marriages within the father's and the mother's gotras wrong," Dhankhar says.
POLITICS & PANCHAYATS IN March 2010, a panchayat held in Bhiwani annulled a marriage on the grounds that the boy and the girl belonged to the same gotra. Former Haryana CM Hukum Singh was present at that panchayat and defended the khap's decision. Each khap has under it anywhere between 12 and 360 villages.
The sarv khap has nearly 300 khaps, or roughly 19,000 villages, under it. That accounts for a large vote bank, making it difficult for any administration in Haryana to take stern action against khap panchayats. "We have always exerted influence over Haryana politics. In the past, khap leaders could make or break a politician. Even now, we do indicate which candidates we are backing," says Ram Chander of the Dalal khap, which has 84 villages under its banner.
"You cannot wish away the khap panchayats. Perhaps increased education and awareness may make them socially irrelevant over the years," says Khazaan Singh.

सर्व गोत्रा मुखिया महा सम्मेलन/ दिनांक ८.९.२००२

सर्व गोत्रा मुखिया महा सम्मेलन

स्थान:
सर छोटूराम पार्क, सिविल रोड़, छोटूराम चौक, रोहतक
दिनांक ८.९.२००२

सर्व गौत्रा मुखिया महा-सम्मेलन

आठ सितम्बर २००२ ईस्वी को प्रात: ९ बजे से स्वागत तथा पंजीकरण का कार्य आरम्भ हुआ। स्वागत कक्ष में पंजीकरण के उपरान्त प्रत्येक आमंत्रिात सदस्य को उनके पद के अनुसार निशान लगे हुए तीन प्रकार के बिल्ले दिए गए। जिन पर गौत्रा मुखिया, गौत्रा प्रतिनिधी तथा विशेष आमंत्रिात प्रकाशित किया हुआ था।

लगभग १०.३० बजे तक सभी अतिथि पहंुच चुके थे और दीन बन्धु सर छोटू राम मैमोरियल के बड़े हाल में विराजमान हो गए थे। ठीक समय पर इस सम्मेलन के प्रधान व्योवृद्ध, शिक्षाविद् इतिहासकार प्रिंसिपल हुक्म सिंह जी पधारे जिनका सभी उपस्थित जनो ने खड़े हो कर अभिनन्दन किया। कर्नल चन्æ सिंह दलाल, संयोजक तथा डा० जसफूल सिंह, कार्यकारी अधिकारी, हरियाणा नवयुवक कला संगम रोहतक ने मुख्य अतिथि को पुष्प भेंट करके स्वागत किया।विधिवत कार्यवाही आरम्भ होने से पूर्व प्रधान जी की आज्ञा से डाक्टर जसफूल सिंह ने सभी आमंत्रिात व्यक्तियों का स्वागत किया।

आदरणीय प्रधान जी की आज्ञा से,

मैं डॉ० जसफूल सिंह, कार्यकारी निदेशक, हरियाणा नवयुवक कला संगम अपनी और संस्था की ओर से गोत्रा मुखिया, प्रतिनिधि तथा विशेष आमन्त्रिात अतिथियों का स्वागत करता हूँ। हमारी संस्था पिछले १६ वर्षो से सामाजिक उत्थान व कल्याण के लिए कार्यरत है। अपना सामाजिक कर्तव्य निभाते हुए हमने इस सम्मेलन का आयोजन किया है। सम्मेलन बुलाने के लिए
कई बार सोच-विचार कर, इसके स्वरूप पर चिन्तन किया गया और आप सब लोगों को इसी योजना के तहत निमन्त्राण पत्रा भेजे गये। यह सम्मेलन अराजनैतिक तथा सामाजिक है।

मुझे पूर्ण आशा है कि आप सब साहेबान इस सम्मेलन में बढ़-चढ़कर अपने विचार रखेगें और यथोचित निर्णय लेकर कामयाब बनायेगें। संयोजन हमारी संस्था के प्रधान व समाज सेवी ले० कर्नल चन्द्र सिंह दलाल करेेंगे।

इस सम्मेलन के आरम्भ में सम्मेलन के संयोजक द्वारा सम्मेलन के उíेश्यों पर मुख्य आलेख पढ़ा जाएगा। उसके उपरान्त भोजनावकाश तक खुला अधिवेशन होगा जिसमे आप सब साहेबान अपने विचार रख सकते है। मुख्य मुíा यही रहेगा कि गोत्रा समीकरण की समस्या के उत्पन्न होने पर क्या, हमें इसमें बदलाव लाने चाहिए या नही। भोजन के बाद प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जायेगा। जो सज्जन प्रस्ताव रखना चाहते है वो अपना प्रस्ताव तथा नाम संयोजक तक पहुँचा दे।

मैं आपका यहाँ पधारने के लिए और मुल्यवान समय देने के लिए आभारी हूँ और एक बार पुन: स्वागत करता हूँ। और ले० कर्नल चन्द्र सिंह जी से निवेदन करता हूँ कि वह आकर अपना मुख्य सम्भाषण पढ़े और संचालन करें।

इसके उपरान्त संयोजक ने मुख्य आलेख पढ़ना आरम्भ किया :

आदरणीय प्रधान जी, गुरूजी व आमंत्रिात गोत्रा मुखियाओं और विशेष आंमत्रिात विद्वानों का आभार। बुजुर्गों, भाइयों और अजीजो! विचार-विमर्श करने के लिये इस सम्मेलन के आयोजन की जरूरत क्यांे पड़ी? हम जिन विषयों पर
यहां चर्चा करने के लिये मौजूद हैं उनके बारे में बताना चाहूंगा। इस सभा में आज गोत्राों के मुखिया और प्रतिनिधि उपस्थित हैं और विशेष तौर पर बुलाये गये विद्वान और मैजिज जणे भी मौजूद हैं। यहां कितने प्रस्ताव पास होंगे इसका जिक्र तीसरी बैठक के बाद किया जायेगा।

सभी जानते हैं कि भाईचारा पंचायतों का जन्म हजारों साल पुराना है चाहे इसका स्वरूप बदलता रहा हो। वैदिक काल में इन्हें संघ, समूह, परिषद तथा समुदाय इत्यादि के नाम से जाना जाता रहा है। ‘पूगा’ शब्द पूरे भारत में प्रचलित रहा है। कुल, गोत्रा और खाप पंचायत के बाद सबसे उपर की पंचायत को ही ‘पूगा’ कहा गया है।

कभी-कभी तो पंचों को उस समय के शासकों द्वारा भी मनोनीत किया जाता था और भाईचारा पंचायत को प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग मिलता था। आज हमें यह सहयोग प्राप्त नहीं है। आज का प्रशासन केवल मौन दर्शक बनकर हमारी भाईचार पंचायतों की कार्रवाई और निर्णयों को देखता रहा है और निष्क्रिय रहता है। बहुत समय से भाईचारा पंचायतों ने बड़े उतार-चढ़ाव देखे हैं। समाज के संचालन और कल्याण में भाईचारा पंचायतों का बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समाज में इन पंचायतों की भूमिका को नकारा नहीं गया है। ये आज भी प्रासंगिक हैं और आगे भी रहेंगी।

साथियो ! मूलरूप से भाईचारे की पंचायतों का आधार दो प्रकार से माना जाता है। एक तो है ‘पूगा’ जिसमें गांव की छत्तीस बिरादरी की पंचायतों के प्रतिनिधियों से लेकर चौगामा, सतगामा-सतरोल-सातबास, अठगामा, बाहरा, चौबीसी, चालीसा, बहत्तरा, चौरासी तथा तीन सौ साठ-पालम सर्वखाप महापंचायत तक का संगठन और दूसरा है गोत्रा खापों की पंचायतें।

हमें मालूम है कि इन पंचायतों की भूमिका परस्पर झगड़ों को भाईचारे के तहत निपटाने की रही है और ऐसी पंचायतें ज्यादातर सही और न्यायपूर्ण निर्णय लेती रही हैं। भाईचारा पंचायतें को झगड़े की जड़ और सही स्थिति का जायजा लेने की सामथ्र्य होती है। स्थानीय होने के कारण उन्हें सचाई मालूम होती है। वे दूध और पानी को अलग करते हैं और अपने निर्णयों का कड़ायी से लागू करवाने और उनके पालन को देखने में भी वे कतई नहीं कतराते। पंचायतों के निर्णय लागू करने के लिए सामाजिक दबाव पर्याप्त होते रहे हैं। लेकिन देखने में आ रहा है आज बेशक हमारे सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, राजनैतिक और शैक्षिक और वैज्ञानिक आधार, सरोकार और परिदृश्य काफी हद तक बदल चुके हैं लेकिन कहना न होगा कि इन पंचायतों के फैसलों को लोक अदालत की तर्ज पर प्रशासन द्वारा मान्यता मिल जाये तो इसका आधार व्यापक हो जाता है।

इन्हीं भाईचारा सर्वखाप पंचायतों ने देश पर आए संकट की घड़ी में डटकर मुकाबला किया भारत की आजादी के प्रथम युद्ध में १८५७ में दिया गया इनका योगदान सदैव याद रहेगा।

भाईचारा पंचायतों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अभी तक सराहनीय काम किया है। ऐसे कई उदाहरण है जहां चिन्ताजनक स्थितियों में बहुत ही बिगड़ी हुई परिस्थितियों में, गंभीर रूप से संवेदनशील मामलों को पंचायतों ने बड़ी बुद्धिमानी और न्यायपूर्णता से सुलझाया और दो फिरकों के बीच झगड़े को सुलझा कर फिर से अमन कायम किया। इसलिए भूमिका नही नजरिया बदलना होगा।
गोत्रा पंचायतों की बात करें तो मुझे इस सम्मेलन को आयोजित करने की बात कब और कहां सूझी यह विनयपूर्वक निवेदन करना चाहता हूं। पिछले कई महीनों से, बल्कि कई सालों से ही, लगातार गोत्रा विवाद के समाचार प्राप्त होते रहे हैं। इनमें ज्यादातर विवाह संबंधी विवाद होते हैं। इसके बारे में रोहतक बार एसोशियेसन की अनौपचारिक बैठकों में कितनी ही बार जिक्र होता रहा है। गोत्रा पंचायतों में जो भी निर्णय लिये गये उन पर भी विचार होता रहा है। ऐसा महसूस हुआ कि निर्णय लेते समय दूसरे पक्ष के दृष्टिकोण का पर्याप्त ख्याल नहीं रखा गया था जबकि सभी गोत्रा प्रतिनिधि या पंच-रहनुमा अपने-अपने स्थान पर अपनी-अपनी बात ठीक से प्रस्तुत करते या कहते हुए भी प्रतीत होत रहे हैं। इसके बावजूद टकराव की स्थिति बरकरार क्यों रही? इस प्रकार के पंचायती फैसलों पर लोग प्रश्नचिन्ह क्यों लगाने लगे है? हमसे कहां चूक होती रही है?

इन तथ्यों को सामने रखकर कई विद्वान भाईयों से सलाह-मशवरा करके यह सम्मेलन बुलाया गया है। अगर मुझे ठीक से याद है तो ऐसा पिछला सर्वगोत्रा मुखिया महासम्मेलन सन् १९११ में दहिया बरोणा में आयोजित हुआ था। हालांकि इसके बाद सिसाणा और बेरी में महापंचायतें हुई लेकिन उनका स्वरूप व्यापक नहीं था। सन् १९११ में जो महासम्मेलन हुआ था उसमें दहिया चालीसा के मुखिया मटीण्डू गांव के चौधरी व जैलदार पीरूसिंह की बड़ी भूमिका रही थी। उस समय ब्रिटिश राज के कुछ उच्चधिकारी भी आब्ज+र्वर की नीयत से उपस्थित थे।

खैर, गोत्रा मुखिया अपना मूल्यवान समय देकर यहां एकत्रिात हुए हैं और समाज के बदलते परिवेश में धरातल पर उभरती हुई समस्याओं पर विचार-विमर्श भी करेंगे और कुछ महत्वपूर्ण व दीर्घकाल में हमारे समाज पर प्रभाव डालने वाले निर्णय भी जरूर लेंगे, ऐसी मुझे उम्मीद है। यह भी उम्मीद है कि इस समय खाप पंचायतों के निर्णयों को लेकर हमारे सामने अपने भविष्य के बारे में और हालिया वाकयों को लेकर जो हास्यास्पद स्थिति पैदा हो गयी हे उसका भी कुछ हल निकलेगा।

साथियों! हमारे सामने बदलते हुए नैतिक मूल्यों व बदलते हुए गोत्रा समीकरणों की समस्या सर्वप्रमुख है। जब से पिता की जमीन-जायदाद में लड़कियों की हिस्सेदारी का कानूनी हक हो गया है तब से कोई विरला ही ऐसा गांव बचा होगा जो कई गोत्रा का होने से बचा होगा। प्रश्न उठता है कि क्या हम आज भी वैवाहिक संबंध स्थापित करते समय उस गांव में रह रहे सभी गोत्रा बचाने में पूरे तौर पर समर्थ हैं? कानून की भाषा में या समाज की भाषा में क्या हम आज भी हजारों साल से चले आ रहे पारंपरिक नियमों और रीति-रिवाजों, अर्थात ‘कस्टमरी लॉ’, का पालन करने में पूरे तौर पर व्यवहारिक हैं? उत्तर है, नहीं। तो फिर हमें आज इस विषय पर भी विचार-विमर्श करके तय करना है कि भविष्य में हमारे लिये उचित क्या है और गोत्रा-बंधन की सीमा-रेखा क्या होगी। ऐसा इसलिये कि अभी तक कई विवाद सुलझ नहीं पाये हैं जैसे कि जौणधी, नयाबास, काकड़ौद, मकड़ाना वगैरह के। बेशक हम इन विवादों के निपटारे के लिये यहां इकट्ठा नहीं हुए हैं फिर भी हमें कुछ दिशा-निर्देश तो देने ही होंगे। इन विवादों के मूल कारण और इनसे उत्पन्न गंभीर स्थिति के विषय में सोच-विचार करना समय की मांग के अनुसार हमारे लिये उचित होगा।

एक और महत्वपूर्ण घटना हमें नजर आती है। वह है इन पंचायती सम्मेलनों में असली स्याणे बूढ़ों का कन्नी काटते नजर आना। वे इन पंचायतों में मौजूदगी नहीं चाहते क्योंकि अव्वल तो उन्हें कोई पूछता नहीं और बुला भी लिये जायें तो कोई उनकी बात नहीं मानना चाहता। हमें उनकी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी और पुन: उन्हें सम्मान की भागीदारी की ओर लौटाना होगा।

आज के गांव का युवक पुराने रीति-रिवाजों और नैतिक मूल्यों को ताक पर रखता नजर आता है। क्योंकि उसके सामने विवाह करने की कठिन समस्या मौजूद है। हरियाणा में मादा-भ्रूण हत्या के चलते १०० लड़कोंे के लिये ८० लड़कियां ही हैं। उुपर से गोत्रा बचाने की समस्या भी मौजूद रहती है। नवयुवक इन सभी समस्याओं के अलावा रोजगार जैसी समस्या और फसलों के लिये घटती जमीन की समस्या से भी जूझ रहा है। उसे कोई रास्ता तो ढूंढना ही है। हर रोज गोत्रा व विवाह संबंधी कोई न कोई नयी समस्या या विवाद खड़ा हो जाता है और हम इसका कोई सर्वमान्य या कल्याणकारी हल निकालने में असमर्थ नजर आते रहे हैं। इस मामले में मौजूदा कानून तो हमारी मदद नहीं करता नजर आता पंरतु विज्ञान जरूर हमें राह दिखा रहा है और वैज्ञानिक जानकारी हमारे मार्गदर्शन के लिये पर्याप्त मात्राा में उपलब्ध है। तब फिर हम इसका फायदा न उठाकर क्यों अर्थहीन विवादों में उलझते जा रहें हैं और जगहंसायी करवाते हैं। इससे पहले कि ये समस्याएं बेकाबू होकर अराजकता की स्थिति उत्पन्न कर दें, हमें इसका कोई कारगर व दीर्घकालीन हल खोजना ही होगा।

आज के दिन वक्त ही आवाज को सुनकर और हालात के तकाजे का सही आकलन करके क्यों न हम बिगड़ती हुई स्थिति को संभालें और ठोस और दीर्घकालीन निर्णय लें। आज की यह सभा इन मामलों पर दृढ़ता से विचार करेगी, ऐसा मेरा निवेदन है।

आज जब हम इकठ्ठा हुये ही हैं तो लगे हाथ कुछ प्रचालित सामाजिक कुरीतियों के बारे में भी विचार-विमर्श कर लें और फैसले लें। सतरहवीं, तेरहवीं और विवाहोत्सवों पर होने वाले भारी खर्च की समस्याएं हमारे सामने हैं ही।

भाइयों! ये न तो रैली है और न ही सर्वखाप या गोत्रा पंचायत। आप सभी उपस्थित जन समझदार और जिम्मेवाद गोत्रा मुखिया है या अन्य विद्वज्जन। आप सभी से यह उम्मीद है कि इस मंच पर आकर दिल खोलकर अपना नजरिया रखें और आदर व सम्मान सहित बेझिझक होकर प्रस्तावों पर विचार करके उचित निर्णय लेंं। इन्हीं शब्दों के साथ मैं आपका आह्वान करता हूं। अपने विचार प्रस्तुत करने से पहले निवेदन करता हूं कि वक्ता संक्षिप्त रूप में केवल मुद्धों से सम्बन्धित अपनी बात कहे ताकि सभी आये हुए साथियों को अपनी बात कहने का मौका मिल सके। परस्पर एक दूसरे के विचारों का सम्मान करे -

कहा हैं - जो रख सका नहीं मान ओरों का
रहेगा मान कैसा मन रखे।

इस समय संयोजक ने कार्यवाही का ब्यौरा देते हुए कुछ फेरबदल की घोषणा की जिससे अध्यक्ष महोदय ने सम्मेलन को अपना संदेश पढ़कर
सुनाया :










सर्वगोत्रा मुखिया महासम्मेलन के माननीय संयोजक कर्नल चन्द्रसिंह दलाल









वं हरियाणा नवयुवक कला संगम, रोहतक के आदरणीय कार्यकारी निदेशक डॉ० जसफूल सिंह जी,सर्वगोत्रा मुखिया महानुभावो, बुजुर्गो, भाईयों, अज+ीजो तथा अन्य विशेष आमन्त्रिात गणमान्यजनो सर्वप्रथम मैं इस सम्मेलन के संयोजकों को हार्दिक बधाई देता हूँ जिन्होंने इस दिशा में यह सराहनीय प्रयास किया है।

कहा है :
संक्षेप बुद्धि को परिलक्षित करता है और कहने-सुनने वाली बात के तो ढाई ही अक्षर होते हैं।

समाज के वे लोग महान् होते हैंं जो समाज की सभी इकाईयों, समूहों, समुदायों और घटकों के बीच आपसी प्रेम और समन्वय एवं सौहाई का सन्मार्ग प्रशस्त करने का यथा सामथ्र्य प्रयास करते है। मुझे यह पूर्ण आशा है कि यह शुभ प्रयास अवश्य सफल होगा।

क्या गाम राम और पंच परमेश्वर वैदिककाल से ही सामाजिक समस्यों के सुलझाने में जात-बिरादरी और गोत्राों की पंचायतों की अहम् भूमिका रही है और आगामी भी रहेगी। और कभी - २ जो विवाद गोत्राों में उठ खड़े होते हैंं उन्हें अपनी परिपक्व बुद्धि और अमूल्य अनुभव से शान्तिपूर्वक सुलझाने में सफल होगे। जिस आत्म विश्वास के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है - उसके बारे कहा हैं

क्या करू? कैंसे करूं? मैं मंजिल तक कैसे पहुंचूंगा? जो इसी सोच-विचार में पड़ा रहता हैं, वह कुछ नहीं कर पाता। उसका विश्वास मर जाता है। एक सुप्रसिद्ध कवि ने कहा है - ‘जीवन से उन्मुक्त होकर संसार की लहरों में बहने दीजिए। कभी लहर आप पर होकर गुजरेगी, कभी आप लहरों पर उतरेंगे लेकिन समुद्र की गोद में उसकी तरंगों से खेलने का साहस और आत्मविश्वास आप में जागृत होगा। किसी भी कार्य में लगने से पूर्व जिनके संकल्प अधूरे रहते हैं अथवा जो संशय में पड़े रहते हैं, वे कोई बड़े काम नहीं कर पाते और कुछ करते भी हैं तो उसमें असफल ही होते हैं जिसके कारण उनका रहा-सहा विश्वास भी मर जाता है।









आत्मविश्वास की ज्योति प्रज्ज्वलित करने के लिये उस काय्र में प्राण-प्रण से जुटना चाहिए जो स्वयं को हितकर लगता है। जिसे अंतरात्मा अच्छा समझे उस
काम को अपने जीवन का, स्वभाव का अभिन्न अंग बना लेना चाहिए। इससे अपने विश्वास को बल मिलेगा।

इसके लिये आवश्यक है सफलता-असफलता को गौण मानकर उस कार्य को प्रधान माना जाए। अपने-आपको भाग्यशाली-महत्वपूर्ण समझने वालों को संसार भी रास्ता देता हैंं। हृदय में कूट-कूट कर भर लेना चाहिए कि हमें किसी महान उíेश्य की पूर्ति के लिये ही ईश्वर ने धरती पर भेजा है। इस तरह की बलवती श्रद्धा अपने विश्वास को परिपुष्ट करेगी। संकल्प ही विश्वास की साधना का आधा काम पूरा कर देता है। जिम्मेदारियों और आलोचनाओं से तनिक भी विचलित हुए बिना कार्य करते रहने से स्त्राष्टा के प्रेम को भी पाया जा सकता है, यह मेरा भी विश्वास है।

मैं आप सब भाईयों का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे इस सर्वगोत्रा महा सम्मेलन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी।

जयहिन्द !
जय महा पंचायत !!

इस समय प्रधान जी का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उन्हें जाना पड़ा और कार्यवाही को सरंजाम देने के लिए व्योवृद्ध शिक्षाविद प्रो० हरी सिंह खेड़ी जट जिला झज्जर को सभा में उपस्थित व्यक्तियों ने पदासीन किया।

प्रथम भाग में खुला अधिवेशन हुआ । जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने बारी बारी से भागीदारी जताई और प्रत्येक वक्ता ने बदले हुए समय में समाज की दशा का जिक्र किया और गम्भीर व चिन्तनीय सवाल खड़े किए।
सर्वप्रथम हरस्वरूप बूरा (विशेष प्रतिनिधि) : आज वो निष्पक्षी पंचायती नहीं रहे जो पहले होते थे। हमें आधुनिक समय के मुताबिक बदलने की आवश्यक्ता है। मेरा विनम्र निवेदन है कि आप पंचायत में जाएं तो निष्पक्ष होकर जाएं।

रणसिंह (पूर्व प्रधान, अठगामा, गौत्रा मुखिया) : समाज दो मुख्य कुरीतियों पर ध्यान दे। पहली ब्याह शादी में गौत्रा के झगड़े, दूसरा रोजाना लड़कियों को छोड़ा जाना। मेरा गौत्रा विवादों के बारे में सुझाव है कि अगर बच्चे की दादी जिन्दा है तो दादी का गौत्रा छोड़ दिया जाए, वरना
शादी कर दी जाए। जो लड़की अपने पिता के घर अपने बच्चों के साथ रहती है, उस लड़की के बच्चे अपने नाना का गौत्रा अपनाएं। गोत्रा विवाद में दोषी लड़के-लड़की को उनके माता-पिता को सामाजिक रूप से सजा देनी चाहिए ताकि समाज की मर्यादा बनी रहे। जिस गांव में एक तिहाई से नीचे के गोत्रा लेग रहते हैं, उनके गोत्रा की लड़की की शादी करवा दी जाए। लड़की छोडने के मामले में भी दोषी पक्ष को हर हालत में सामाजिक रूप से सजा दी जानी चाहिए।

डा० सन्तराम देशवाल (प्राध्यापक) प्रतिनिधि देशवाल गोत्रा : हमारे बच्चे हमारी जड़ हैं, वह जड़ खोखली होने लगी है। लड़को ने पढ़ना छोड़ दिया है। गांव की गली-चौराहों पर आधी आधी रात तक आवारागर्दी करने लगे हैंं। बुजुर्ग उन्हें रोकने व टोकने से कन्नी काट रहे हैं। नवयुक शराब, स्मैक, चरस, ताश आदि असंख्य व्यसनों के आदि हो चुके हैंं वे चरित्राहीन हो चुके हैं। पढ़ने जाने की बजाये आवारागर्दी व लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं। चुंकि हमारा भविष्य हमारे नवयुवक हैं, तो उन्हें रास्ते पर लाना हमारा फर्ज है। इसके लिए हमें पंचायतें करनी
पड़ेंगी, आवारागर्दी करने वाले लड़कों के खिलाफ सख्त सामाजिक शिकंजा कसना होगा और इस सम्बन्ध में ठोस कदम उठाने होंगे, वरना हमारा भविष्य बड़ा विभत्स होगा।
रामफल सिंह दहिया (दहिया गोत्रा मुखिया) : गोत्रा-विवाद तब तक बड़ा विवाद नहीं बनता जब तक इसमें चोरी न की जाए। गोत्रा छिपाकर रिश्ते करने पर ही गोत्रा विवाद खड़े होते हैं। अगर गोत्रा विवाद उठते हैं तो कुछ पंचायती भाई अहं के वशीभूत होकर उस विवाद में अड़चने डालकर और भी जटिल बना देते हैं। ऐसे भाईयों को अहं छोड़ना होगा। लड़की छोड़ने के मामले में मेरा सुझाव है कि जांच परख के बावजूद लड़की अपनी ससुराल में तालमेल नहीं बिठा पाती और बात तलाक तक पहुंचती है तो लड़की की ससुराल वालो को चाहिए कि वह उसे धैर्य से परिवार के अनुकूल ढ़ालें, उसे छोड़े नहीं।

सत्यवीर सिंह (ओहलान गौत्रा मुखिया, सरपंच नयाबांस) : गोत्रा विवादों में कुछ लोग मुछों का सवाल बनाकर बखेड़ा खड़ा किए रखते हैं। उन्हें सुधारना होगा। जहां तक संभव हो अपनी मां का गोत्रा और यदि दादी जीवित हो तो उसका गोत्रा ही बचाया जाए। बाकि रिश्ते कर देने चाहिएं क्योंकि मेरे गांव में ११ गोत्राों के लोग रहते है, अगर उन्हें बचाया जाए तो मेरे गांव में शादी होनी ही बन्द हो जायें। गोत्रा विवादों के सम्बन्ध में मेरा यही कहना है कि जो चीज निभने वाली है उसको होने देना चाहिए उनपर बेवजह विवाद क्यों? वैसे मेरा मानना है कि कुछ समस्याएंे समय पड़नें पर खुद ही हल हो जाती हैं या यों कहें कि समय खुद ही सबसे करवा लेता है।

धर्मसिंह (सहरावत गोत्रा प्रतिनिधि) : २१वी सदी में भी हम पुरानी बातोें को लेकर संकीर्णता के चलते स्वार्थ के वसीभूत होकर पिछड़े हुए हैं। समाज के गोत्रा विवादों के अलावा भी अनेंको आडम्बर, रूढ़ियां हमारे लिए समस्या बनी हुई हैं। हमें उनको भी गम्भीरता से लेना चाहिए। आज विदाई की बजाए सगाई पर ही दहेज दिया जाने लगा है। आखिर दहेज प्रथा को यह संरक्षण क्यों दिया जा रहा है। हमें अपनी फजूल खर्ची पर भी रोक लगानी होगी। बारात के गांव के बाहर स्वागत कार्यक्रम पर, तेहरवीं, सतहरवीं जैसी फिजूल रसमों पर गम्भीरता से विचार करके फिजूल खर्चों में कटौती करें। मेरे हिसाब से जिस गावं का खेड़ा हो उसी गोत्रा को बचाया जाना चाहिए। यही समय की मांग है। हमें अपने पुराने रीति रिवाजों को समय अनुरूप बदलना ही होगा। हमें समाज में व्यापक घूंघट प्रथा को भी तोड़ना होगा।

कामरेड रघुबीर सिंह ने कहा कि मैं भी इस बात का समर्थक हूं कि खेड़ा का गोत्रा माना जाए बाकी नहीं। आजकल पंचायती असली मसलों पर वाद प्रतिवाद नहीं करते। बल्कि अहं में चलते लांगड़ बांधे रहते हैं । आज पहले की तरह न तो बच्चे पढ़ते हैं और न ही अध्यापक बच्चे को पढ़ातें हैं। यदि अध्यापक बच्चे को मारपीट दें तो घर वाले बवाल मचा देते हैं। हर घर में टी०वी० हर समय चलता रहता है। कोई उसके दुष्परिणामों के बारे में नहीं सोचता। पश्चिमी संस्Ñति का नंगापन घर घर टी०वी० के जरिए आसानी से पंहुच रहा है और हमारी संस्Ñति, समाज व संस्कारों को खोखला कर रहा है। टी०वी० पर अश्लील कार्यक्रमों के जरिए हमारी संस्Ñति की चोरी हो रही है। इस चोरी को रोकने के लिए भी पूरे समाज को गम्भीरतापूर्वक सोचना चाहिए।

चौधरी महताब सिंह (राणा गोत्रा प्रतिनिधि) : मैं भी इस बात का स्मर्थक हूं कि अपनी मां का व यदि दादी जीवित है तो उसका ही गोत्रा बचाया जाना चाहिए। क्योंकि किसरैन्टी में १३ गोत्रा हैं। यदि उन्हें छोड़ने लगे तो रिश्ते ही बन्द हो जाऐंगे। यदि हम एक जुट हो जायें तो हमारे सामने कोई विवाद नहीं टिक सकता।
चौधरी प्रीतम सिंह (बलहारा गोत्रा प्रतिनिधि) : एक तो हमें बाल विवाह की कुप्रथा पर ध्यान देने की कड़ी आवश्यकता है दूसरा महिलाओं पर जो घर व खेती आदि का सारा काम लाद दिया गया है और मर्द लोग शराब, ताश आदि व्यसनों में पड़ गए हैं उस पर गम्भीरता से विचार की आवश्यकता है। तीसरे गावं में बेरोजगारी युवकों
की फौज बड़ी हो गई है और काम किए बिना अपराध की दहलीज पर खड़ा है उसकी ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। चौथे शादी समारोह पर जो फिजूल खर्ची हो रही है उसको भी दूर करने की आवश्यकता है।

चौधरी राम मेहर हुडा (हुìा गोत्रा मुखिया) : पंचायतों का काम समाज की कुरितीयों को दूर करना ही है। लेकिन कई फैसलों में हमारी पीडी अड़चन बन कर खड़ी होने लगी है। हमें समय अनुरूप फैंसले लेने की सख्त जरूरत है।

चौधरी रघबीर सिंह (दहिया गोत्रा प्रतिनिधि) : हमारी प्राचीन सम्पन्न प्रणाली में काफी त्राुटियां व कमजोरियां आ गई हैं । समय की मांग है कि उन त्राुटियों और कमजोरियों को दूर करके सम्पन्न गोत्रा प्रणाली को पुन: सशक्त बनाया जाए। सरकारी व्यवस्था के चलते आज समस्याएं हैं । हमें प्राचीन इतिहास में ही लौटना पड़ेगा। क्योंकि हम इस विज्ञान युग में जितनी उन्नती कर रहे हैं, पुरानी अमूल्य परम्परा को खो भी रहे हैं। भाई चारे की परम्परा समाप्त हो रही है। युवकों को घर व बाहर दोनोें का चरित्रा खराब हो गया है। समाज में आई सब बुराईयों को दूर करने के लिए हमें स्वामी दयानन्द की शिक्षाओं और आर्य समाज की विचार धाराओं पुर्नजीवित अपने बच्चों को संसकारिक बनाना होगा।
श्रीमति जगवन्ती सांगवान (अध्यक्ष अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति हरियाणा) : समाज के हर क्षेत्रा में लड़कियां अव्वल हैं तो फिर लड़कियों के साथ भेदभाव क्यों ? जब लड़कियां अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहीं हैं तो उन्हें पैदा करने में गुरहेज क्यों ? लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ व असुरक्षा के खिलाफ हमें गम्भीरता से सोचना होगा। इन सभी सामाजिक कुरितीयों के खिलाफ हमारे दूसरे राष्ट्रीय संग्राम की आवश्यकता है। मेरा सुझाव है कि लचीला रूख अपनाते हुए धैर्य व संजीदगी से गोत्रा विवाद सुलझा लिये जाने चाहिए।

श्रीमति विद्या देवी, अध्यापिका : गोत्रा मामलों में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना क्यों नहीं है। लड़कियां असुरक्षित हैं। लड़के उनके बाथरूमों तक घुस रहे हैं। उन्हें पेशाब तक करवाने के लिए साथ जाना पड़ता है। आखिर हमारा समाज इस ओर ध्यान क्यों नहीं देता। जब औरतें दो-तिहाई और मर्द एक-तिहाई काम करते हैं तो पंचायती मामलों में भी महिलाओं को भी उचित प्रतिनिधित्व क्यों नहीं मिलता ?

श्री धर्म पाल मलिक (निदेशक आकाशवाणी, रोहतक) : हमने अपने बच्चों में संस्कार नहीं भरे। इसी वजह से आज समस्याएं विकट रूप से खड़ी हुई हैं। मेरे विचार से मनुष्य को निराशावादी नहीं होना चाहिए, मैं भी निराशावादी नहीं हंू। लेकिन मनुष्य को इतना आशावादी भी
नहीं होना चाहिए कि बिना किसी संघर्ष के ही चमत्कार
का इंतजार करे। जब हर क्षेत्रा में लड़कियां आगे जा रही हैं तो लड़की व लड़के में भेदभाव क्यों ? जो बच्चे मां बाप से बेकाबू होते जा रहे हैं उसके लिए मां बाप दोषी क्यों ? इसके लिए पूरा समाज ही दोषी है। मेरी सलाह है कि हमें
भी बदलते समाज के साथ बदलना चाहिए वर्ना हम मिट जायेंगे। एक बात और जब हमारी मातृभाषा हरियाणवी है तो उसे बोलने में शर्म कैसी ?

श्री रणधीर सिंह देशवाल (विशेष आमंत्रिात) : सरकार को चाहिए कि पंचायतो को विशेष अधिकार दिया जाए । सरकार संस्Ñति व समाज को बचाने के लिए टी०वी० पर अश्लील कार्यक्रमों कें प्रसारण पर रोक लगाए। समाज को भी चाहिए की उसे अपने बच्चों में संस्कार भरने के लिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश करनी चाहिए।

श्री नारायण सिहं तहलान : पंचायती निर्णय भी घटिया होने लगे हैंं । जब लड़के लड़की को संतान हो जाती है तो भी उसे भाई बहिन बनने को कहा जाता है। आखिर क्यों? दूसरी बात हमें अपनी मर्यादाओं को बनाए रखना तभी हमारा समाज बच सकेगा।

श्री शेर सिंह (कादयान गोत्रा प्रतिनिधि) : मेरा मानना है कि लड़के वालों पर दहेज के ८० प्रतिशत आरोप बेवजह लगते हैं । हकीकत में कन्या पक्ष वाले लड़की का सौदा करने लगे हैं। हमें इस कटु सत्य की ओर भी ध्यान देना होगा।

प्रोफेसर महा सिंह (नहरा गोत्रा प्रतिनिधि) : दो मां ओर दो दादी होने पर एक मां व एक दादी का गोत्रा छोड़ा जाना चाहिए ।


चौधरी भगत सिंह (मलिक गोत्रा प्रतिनिधि) : हमारे नवयुवक इस लिए भटके क्योंकि उनकी भावनाओं पर कुठारघात हुआ है, उन्हें कोई नौकरी नहीं, पेट

के लिए कोई काम नहीं मिलता। इसके बाद हमें अपनी कमियों को पहचानना होगा। उन्हें स्वीकार करना होगा और उन्हें तत्काल दूर करने का प्रयत्न करना होगा।

चौधरी रघुबीर सिंह (सांगवान गोत्रा प्रतिनिधि) : लड़कियों की शैक्षिक भावनाओं की कद्र करें । अपने पुराने रूढ़िवादी विचारों को बदलें। सत्राहवीं आदि के ढकोसला छोड़ें। किसी भी जात बिरादरी का बच्चा किसी एक क्षेत्रा में गांव का नाम रोशन करता है तो पूरा गावं उस बच्चे का सम्मान करे। कोई पंच सरपंच खराब है तो उसके लिए
सरकार नहीं बल्कि हम स्वयं जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्हें हम लोग ही चुनते हैं। खास बात यह है कि समाजिक मामलों में दोषी को निष्पक्ष रूप से उचित सजा हर हाल में देनी चाहिए।

कैप्टन पिरथी सिंह ने अपने गांव की इस समस्या को सम्मुख रखा कि जब ख्ेाड़ा बसाया तो उस समय तीन बराबर के हिस्सेदार थे और तीन गोत्रा के थे। इसलिए इसको तीन गोत्रा का खेड़ा ही मानना चाहिए जो कि माना जाता है।










इसके उपरान्त भोजन अवकाश हुआ और तीसरे अधिवेशन में प्रस्तावों पर विचार विर्मश किया व निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किए गए :

पहला प्रस्ताव

निकट सम्बन्धियों द्वारा मृत्यु के उपरान्त तेरह दिन तक शौक मनाने की प्रथा का चलन है। जिसे तेरहवी कहते है। क्योंकि आज कल बदलते परिवेश में निकट सम्बन्धियों को मृत्यु की सूचना शीघ्र ही मिल जाती है तों तेरह दिन तक शौक सभा करने का औचित नही रह जाता। प्रस्ताव पर चर्चा करते समय यह भी कहने में आया की लम्बे अरसे से चली आ रही सामाजिक प्रथा कों ज्यों का त्यों रहने दिया जाए। लेकिन इस बात पर सर्व सम्मति जताई गई कि यदि कोई भाई इस अवधि को घटाकर सात दिन में ही शोक समाप्ति कर के हवन कराना चाहता है तो उसे ढ़ील दे दी गई। इस डील का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया।

दूसरा प्रस्ताव

यह प्रस्ताव विवाह सम्बन्ध स्थापित करते समय गोत्रा छोड़ने से सम्बन्धित है। क्योंकि प्रत्येक गांव में कई गोत्रा बाहर से आकर बस गए है। इस विषय पर गहन चर्चा के उपरान्त निम्नलिखित ढ़ील दी गई। जिस गांव का मुख्य गोत्रा है। उसके इलावा उस गांव में दूसरे गौत्रा की चौपल अथवा नम्बरदारी है तो उस गोत्रा को बचाया जाएगा अन्यथा कोई जरूरी नही है। इस प्रस्ताव पर चर्चा करते समय कुछ प्रतिनियों द्वारा आपति उठाई गई और उसका ये कहकर समाधान हुआ कि यदि स्थानीय परिस्थितियों को यदि कोई व्यक्ति ध्यान में रखकर इस गोत्रा सीमा रेखा की छूट का प्रयोग करते हुए विवाह सम्बन्ध स्थापित करता है। तो उस पर कोई इतराज नहीं होगा और उसे प्रताड़ित तथा दंडित नही किया जाएगा। इस सुधार के साथ यह प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पास हुआ।

तीसरा प्रस्ताव

विवाह सम्बन्ध स्थापित करते समय यदि दादी की मृत्यु हो चुकी है तो दादी के गोत्रा को छोड़ने की ढ़ील दे दी गई है और चर्चा में यह बात उभर कर आई कि यदि किसी व्यक्ति का मन मानता है और दादी का गोत्रा छोड़ देता है तो उसे दंडित तथा प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। अत: दादी की मृत्यु के बाद दादी के गोत्रा विवाह सम्बन्ध स्थापित किए जा सकते हैं।

चौथा व पांचवा प्रस्ताव

यह प्रस्ताव विवाह के उपरान्त विवाह विच्छेद से सम्बन्धित थे। जिस में विवाह विच्छेद करते समय लड़केे तथा लड़की वालों में किस को कसूरवार ठहराया जाए अथवा उन के साथ क्या व्यवहार किया जाए से सम्बन्धित थे। इन दोनो विषयों पर चर्चा करने के बाद कोई सहमति नहीं बन पाई और इन प्रस्तावों को ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया।

इसके बाद प्रोफेसर हरी सिंह अध्यक्ष महोदय ने अध्यक्षीय भाषण में सभी तथ्यों का विवरण देते हुए सम्मेलन समाप्ति की घोषणा की । इसके उपरान्त डा० जसफूल सिंह ने आए हुए अतिथियों का पुन: आभार प्रगट किया और आशा की कि ऐसे महासम्मेलन भविष्य में भी किए जाते
इसके बाद प्रोफेसर हरी सिंह अध्यक्ष महोदय ने अध्यक्षीय भाषण में सभी तथ्यों का विवरण देते हुए सम्मेलन समाप्ति की घोषणा की । इसके उपरान्त डा० जसफूल सिंह ने आए हुए अतिथियों का पुन: आभार प्रगट किया और आशा की कि ऐसे महासम्मेलन भविष्य में भी किए जाते