DAINIK BHASKAR
Rohtak
ओपी वशिष्ठ Tuesday, August 18, 2009 03:30 [IST]
रोहतक. प्रदेश में इज्जत के नाम पर हो रही हत्याओं को लेकर हरियाणा पुलिस ठोस कदम उठाने जा रही है। परिजनों की मर्जी के बिना शादी करने वाले प्रेमियों को काल का ग्रास बनने से रोकने के लिए पुलिस ने सेफ हाउस बनाने का निर्णय लिया है। सेफ हाउस में खतरे के साए में जीने वाले ऐसे युवा जोड़ों को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी। कैथल में मनोज-बबली हत्याकांड, जींद में वेदपाल हत्याकांड, झज्जर के ढराणा में रवींद्र-शिल्पा को महापंचायत द्वारा गांव निकाला देने की घटना ने प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को सोचने पर मजबूर कर दिया था।
कैथल के मनोज-बबली का जुर्म इतना था कि उन्होंने परिजनों की मर्जी के बिना प्रेम-विवाह किया था, लेकिन परिजनों को यह गवारा नहीं था और उन दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। प्रदेश में बढ़ रहे ऐसे मामलों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस जी-तोड़ कोशिश कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सेफ हाउस बनाने का निर्णय लिया है, ताकि प्रेमियों की सुरक्षा हो सके।
सामाजिक मर्यादाओं का रखें ख्याल
सांपला ओहल्याण चौगामा के प्रधान चौधरी रणधीर सिंह ने कहा कि युवाओं को सामाजिक मर्यादाओं और परंपराओं को ख्याल में रखना चाहिए। गांव में एक ही गोत्र में रहने वाले रिश्ते में भाई-बहन होते हैं, ऐसे में एक ही गोत्र में विवाह करना उचित नहीं है। प्रेम-विवाह और एक ही गोत्र में विवाह करने से बचना चाहिए, ताकि सामाजिक मर्यादाएं बनी रहें। ऐसा करने पर सुरक्षा जैसी कोई बात सामने ही नहीं आएगी और समाज में भाईचारा बना रहेगा।
कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं : वीएन राय
डीजीपी (लॉ एंड आर्डर) वीएन राय ने कहा कि गोत्र-विवाह, प्रेम-विवाह भारतीय सविंधान में अनुचित नहीं है, लेकिन समाज इसे स्वीकार नहीं करता। समाज को इसका शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करने का अधिकार तो है, लेकिन किसी की हत्या करने का नहीं। प्रदेश में कई मामले ऐसे आए हैं, जिनमें परिजनों ने प्रेमी जोड़ों को खुद ही मौत के घाट उतार दिया। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेकर सजा देने की छूट नहीं है। विवादित जोड़ों की सुरक्षा के लिए प्रदेश में सेफ हाउस बनाए जाएंगे, ताकि उनको सुरक्षा मुहैया कराई जा सके। गोत्र और प्रेम-विवाह करने वाले युवा अगर अन्य जिले में जाएंगे, तो वहीं की पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात हो जाएगी ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए।
परिजनों की धमकी का शिकार जोड़ों को मिलेगी शरण
गोत्र विवाद और प्रेम-विवाह करने वाले युवा जोड़ों की सुरक्षा के लिए सेफ हाउस बनाया जा रहा है। परिजनों की धमकियों का शिकार युवा कोर्ट से पुलिस सुरक्षा मांगते थे, लेकिन अब हरियाणा पुलिस खुद ऐसे लोगों की सुरक्षा का जिम्मा उठाने जा रही है। जिस क्षेत्र में विवादित युगल अधिक रह रहे हैं, उन्हें पुलिस कमरे लेकर अलग से रखेगी ताकि उनकी हिफाजत की जा सके।
शनिवार, 3 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
जवाब देंहटाएंप्यून ने चोदा मेडम को - हिन्दी सेक्सी कहानीयां
दीदी की चूत कुंवारी थी - चुदाई कहानियां
पायल बहन की सिल तोड़ी- हिन्दी गरम कहानियां
शर्दी की रात में चुद गई भाभी - मस्त कहानियाँ
दोनों बहनों की चूत मालिश कर के चोदी - हिन्दी सेक्स कहानीयां
शिक्षिका की चुत में लंड दिया
बॉस की बीवी को ऑफिस में चोदा
मकानमालिकिन की बेटी को लंड दिया
गर्लफ्रेंड की माँ की चूत में लंड डाला
चाची ने खोला चूत का पिटारा
Hindi Adult Comics
Hindi Porn Comics - हिंदी पोर्न कॉमिक्स
सविता भाभी कॉमिक्स
hindi non veg comics - सविता भाभी कड़ी