शनिवार, 3 अप्रैल 2010

केंद्रीय गृहमंत्री से मिलेंगे खाप मुखिया

याहू! भारत
Jan 01, 05:30 am
शामली [मुजफ्फरनगर]। सगोत्रीय विवाह पर प्रतिबंध को लेकर सर्वखाप स्वरूप समिति गंभीर है। समिति ने ऐलान किया है कि शीघ्र ही खाप के मुखिया इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री से मिलेंगे। उनका विचार है कि सगोत्रीय विवाह पर प्रतिबंध से ही ऑनर किलिंग थम सकती है।

नगर स्थित नेहरू मार्केट में शुक्रवार को सर्वखाप स्वरूप समिति कार्यालय पर एक बैठक हुई। इसमें हरियाणा का मनोज-बबली हत्याकांड छाया रहा। साथ ही इसे लेकर खाप पंचायतों पर की गई टिप्पणियों एवं खाप पंचायतों के विरुद्ध हाईकोर्ट चंडीगढ़ में दायर याचिका पर चिंता व्यक्त की गई। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा खाप पंचायतों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की भ‌र्त्सना की गई। वक्ताओं का कहना था कि इस मनोज-बबली केस में खाप पंचायत द्वारा एक परिवार के सामाजिक बहिष्कार में कोई गैर कानूनी निर्णय तो नहीं था।

इस मौके पर समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश मलिक ने गत 24 मार्च को रोहतक में 'खाप पंचायतें और ऑनर किलिंग' विषय पर हुई वर्कशॉप का विवरण रखा। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में निर्णय लिया गया कि ऑनर किलिंग रोकने का एकमात्र उपाय सगोत्रीय विवाह पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया जाना है। इसके लिए खाप मुखिया दिल्ली में प्रदर्शन कर गृहमंत्री पी. चिदंबरम से मिलेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि खाप चौधरियों से अनुरोध किया जाए कि वे केंद्र सरकार के समक्ष सगोत्रीय विवाह पर प्रतिबंध लगाने की मांग शीघ्र रखे। इस मौके पर राजबीर सिंह मुंडेट, जीतसिंह, रतन सिंह दरोगा, सतेंद्र चौधरी, सुनील, महिपाल सिंह, धर्मबीर, बाबूराम, राजेंद्र सिंह, पीतम सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता ओमप्रकाश मलिक ने की व संचालन सूर्यपाल सिंह तोमर ने किया।

1 टिप्पणी: